हेडफोन से गाना सुनने पर मिली मौत
पर, ईयरफोन पर गाने सुनना लोगों के लिए जानलेवा बनता जा रहा है। ऐसी ही एक घटना आलमगंज थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी सेतु पर हुई, जिसमें एक युवक की जान चली गई। दरअसल, वो युवक महात्मा गांधी सेतु पर एक बस से उतरा। उसने अपने मोबाइल को ईयरफोन से कनेक्ट कर रखा था और वो आराम से गानों का आनंद लेते हुए पैदल जा रहा था। इसी बीच आ रहे एक ट्रक ने उसे साइड होने का हॉर्न भी दिया, मगर ईयरफोन पहने होने की वजह से उसका ध्यान हॉर्न पर नहीं गया और वह साइड नहीं हुआ। नतीजतन ट्रक का ड्राइवर उसे कुचलते हुए भाग निकला। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

नहीं हो पाई पहचान
घटना के बाद आलमगंज थाने की पुलिस वहां पहुंची। पुलिस को मृतक के पास से एक मोबाइल फोन के अलावा पांच हजार रुपए कैश मिले हैं। मोबाइल पर अनिल कुमार लिखा था। आलमगंज थाना के एसएचओ बीके सिंह के अनुसार मृतक के मोबाइल के सिम को निकाल कर दूसरे मोबाइल में लगाया गया। पर, वह सिम काम नहीं कर पाया। इस वजह से उसके फैमिली मेंबर्स या फ्रेंड्स को इंफॉर्म नहीं किया जा सका है। युवक के पास से कोई आईडेंटिटी प्रूफ भी नहीं मिला है। उसकी ऐज करीब 25 वर्ष है, उसने काली टीशर्ट व जींस पहन रखी थी। पुलिस ने डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेज दिया है.