PATNA CITY: बुधवार की सुबह ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए। घटना अगमकुआं थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी इलाके में हुई। घायलों में मां-बेटे की स्थिति नाजुक होने पर दोनों को इलाज के लिए एनएमसीएच भेजा गया। लेकिन महिला की हालत को देखने के बाद डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। हालांकि चालक भाग निकलने में सफल रहा।

कैसे हुआ हादसा

मिली जानकारी के मुताबिक बैरिया कर्णपुरा निवासी धीरेंद्र सिंह उर्फ पिंटू पिता मिश्रीलाल सिंह, पत्नी सुमन देवी का इलाज कराने एनएमसीएच लेकर आया था। साथ में बेटा आयुष भी था। डॉक्टर ने मिलने के बाद पिंटू पत्नी और बेटा के साथ जुगाड़ गाड़ी से घर जा रहा था। जैसे ही जुगाड़ ठेला गाड़ी पहाड़ी मोड़ के पास पहुंची तभी सामने से तेज गति में आ रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे जुगाड़ ठेला गाड़ी पलट गई और ¨पटू की मौत गाड़ी के नीचे दबकर घटनास्थल पर हो गई। जबकि सुमन बेटे के साथ दूर फेंका गई। जिससे आयुष का सिर फट गया। लोग जब तक मदद के लिए पहुंचते ट्रैक्टर का चालक चलती गाड़ी से कूद कर फरार हो गया। नतीजा यह हुआ कि ट्रैक्टर चालू होने के कारण पास खड़े एक अन्य ट्रैक्टर से जा टकराया। मौके पर मौजूद लोगों ने सुमन, आयुष के साथ जुगाड़ गाड़ी के चालक भुनेश्वर को टेंपो से अस्पताल लेकर गए। साथ ही पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।