- एक तरफ से सिर्फ छोटी गाडि़यों व बसों को ही जाने की परमीशन

- लेफ्ट लेन सिर्फ कांवडि़यों के लिए, राइट लेन से आएंगी गाडि़यां

<- एक तरफ से सिर्फ छोटी गाडि़यों व बसों को ही जाने की परमीशन

- लेफ्ट लेन सिर्फ कांवडि़यों के लिए, राइट लेन से आएंगी गाडि़यां

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: सावन मास के मद्देनजर शनिवार से इलाहाबाद-वाराणसी हाइवे को वन वे कर दिया गया है। लेफ्ट लेन को कांवडि़यों के लिए रिजर्व कर दिया गया है। वाराणसी हाइवे की राइट लेन पर सिर्फ कार, जीप व बसों को चलने की परमीशन होगी। ट्रकों की इंट्री इलाहाबाद-वाराणसी हाइवे पर पूरे सावन बैन रहेगी। ट्रकों के लिए अलग रूट तय किया गया है।

पास वाले ट्रकों को भी नहीं होगी छूट

कांवडि़यों के लिए तय रूट पर पास वाले ट्रकों को भी जाने की छूट नहीं होगी। पास वाले ट्रक भी सावन के दौरान रात क्0 बजे से सुबह भ्.फ्0 बजे के बीच ही सिटी में इंट्री कर सकेंगे। जिन ट्रकों को सिटी में लोडिंग व अनलोडिंग करनी है, वे भी रात क्0 बजे से सुबह भ्.फ्0 बजे के बीच इंट्री कर सकेंगे।

सिटी में आने वाले ट्रक इन स्थानों पर रोके जाएंगे

- रीवा की ओर से आने वाले ट्रक घूरपुर गेट व गौहनिया के बीच रोके जाएंगे

- मिर्जापुर की ओर से आने वाले ट्रकों को रामपुर चौराहे पर रोका जाएगा

- लखनऊ की ओर से आने वाले ट्रक नवाबगंज में रोके जाएंगे

- प्रतापगढ़ से आने वाले ट्रक सोरांव पर रोक दिए जाएंगे

- जौनपुर से आने वाले आने वाले ट्रकों को सहसों चौराहे पर रोका जाएगा

- कानपुर से आने वाले ट्रक पुलिस चौकी बमरौली पर रोके जाएंगे

- वाराणसी से आने वाले ट्रकों को हंडिया फ्लाई ओवर के पहले रोका जाएगा

ट्रकों का यह होगा रूट

- कानपुर से वाराणसी जाने वाले ट्रकों को कोखराज बाईपास से फूलपुर, मुंगरा बादशाहपुर, जौनपुर होते हुए वाराणसी के लिए भेजा जाएगा। वापसी भी इसी रूट से होगी।

- रीवा एवं मिर्जापुर की ओर से लखनऊ व जौनपुर जाने वाले ट्रकों को रात क्0 से सुबह भ्.फ्0 बजे के बीच ही जीटी जवाहर, लोक सेवा आयोग, तेलियरगंज, फाफामऊ, मलाक हरहर होते हुए जाने की पर्मीशन होगी।

- रीवा से मिर्जापुर की ओर जाने वाले ट्रकों को रात क्0 बजे से सुबह भ्.फ्0 बजे के बीच ही जीटी जवाहर चौराहा, लोक सेवा आयोग से धूमनगंज जाने की अनुमति दी जाएगी।

- रीवा व इलाहाबाद से वाराणसी जाने वाले ट्रकों को रामपुर चौराहे से मिर्जापुर होते हुए वाराणसी की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

- लखनऊ रोड से वाराणसी जाने वाले ट्रकों को सहसों बाईपास से फूलपुर, मुंगरा बादशाहपुर, जौनपुर होते हुए वाराणसी भेजा जाएगा। वापसी भी इसी रूट से होगी।