-यशोदा नगर निवासी था मृतक, बाइक में चार लोग सवार थे

-कार सवार भी नियमों को ताक में रखकर तेज स्पीड में कार चला रहा था

>kanpur@inext.co.in

KANPUR : सचेण्डी में गुरुवार को ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करना जानलेवा बन गया। बाइक सवार ट्रैफिक नियम को ताक पर रखकर बाइक में चार लोगों को बैठाकर गांव जा रहा था कि रास्ते में नई लग्जरी कार ने बाइक में टक्कर मार दी। कार सवार भी नियमों को ताक में रखकर मानक से ज्यादा स्पीड में कार चला रहा था। हादसे में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई, जबकि भाई, भाभी और भतीजी घायल हो गई। पुलिस ने राहगीरों की मदद से उनको हॉस्पिटल में एडि1मट कराया।

लोगों ने मना किया था

मूलरूप से सचेण्डी के मौथा लालपुर में रहने वाला अमित द्विवेदी (28) प्राइवेट जॉब करता था। उसके परिवार में पत्नी दीप्ति, बड़ा भाई राजू, भाभी रितू और भतीजी रानू हैं। वो परिवार समेत यशोदानगर में रह रहा था। गुरुवार को वो बाइक से सबको लेकर गांव जा रहा था। इलाकाई कुछ लोगों ने उसे बाइक में चार लोगों को बैठाने से मना भी किया, लेकिन उसने उनकी सलाह में ध्यान नहीं दिया। बल्कि वो भाई, भाभी और भतीजी को बाइक में बैठाकर गांव के लिए रवाना हो गया। वो सचेण्डी में सब्जी मण्डी के पास पहुंचा था कि पीछे से एक लग्जरी कार ने बाइक में टक्कर मार दी। कार की स्पीड भी मानक से काफी ज्यादा थी। कार की टक्कर से उसके भाई, भाभी और भतीजी बाइक से उछल कर रोड पर गिर गए, जबकि वो बाइक समेत रोड पर रगड़ते हुए करीब सौ मीटर तक चला गया। हादसे में उसकी मौके पर मौत हो गई।