ऐसी है जानकारी
बता दें कि जापान में दुनिया की इस सबसे ऊंची इमारत को बनाने का काम शुरू हो चुका है और जारी है। कहा जा रहा है कि अगर इस विशालतम टावर को अगर मंजूरी मिल गई तो यह दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग होगी। फिलहाल अभी तो दुबई की बुर्ज खलीफा दुनिया की सबसे ऊंची इमारत है।

नए टोक्यो को बसाने की योजना
टोक्यो के दक्षिण पूर्व में इस नए टोक्यो को बसाने की पूरी योजना तैयार है। बताया गया है कि यह ये सिर्फ एक इमारत नहीं होगी बल्कि इमारतों का एक समूह होगा, जो किसी एक शहर जैसा अहसास देगा। यह शहर मौसम में आ रहे बदलावों को ध्यान में रखकर बसाया जा रहा है। यह भी कह सकते हैं कि पहले तो इसका मकसद एक तो खुद को बाढ़ सरीखी आपदाओं से बचाना है और दूसरे करीब पांच लाख लोगों को घर उपलब्ध कराना भी है।

बुर्ज खलीफा से दोगुनी ऊंची ईमारत होगी इस देश में,एक मील होगी हाईट
2045 तक पूरा होगा निर्माण
ये लोग हाईस्पीड परिवहन प्रणाली से जुड़े रहेंगे। इसका निर्माण 2045 तक पूरे होने की उम्मींद है। यह करीब 5 हजार 577 फुट लंबी होगी। इसको भी हैक्सागन आकार में बनाया जा रहा है। ताकि ये पूरी तरह से हवाओं का दबाव झेल सके। इस इमारत में एक खासियत और होगी कि ये वातावरण से पानी को खींचकर फिल्टर करने के बाद ऊपर रहने वालों को देगी। ऐसा इसलिए किया जाएगा ताकि यहां के लोगों को परंपरागत वॉटर पम्प पर निर्भर होकर न रहना पड़े।

बुर्ज खलीफा से दोगुनी ऊंची ईमारत होगी इस देश में,एक मील होगी हाईट

इसमें ये होंगी खासियतें
इसके साथ ही बिल्डिंग में रहने वालों की खास सहूलियत को ध्यान में रखते हुए कई मंजिलों पर बाजार, सिनेमा हॉल, मॉल, जिम, हेल्थ सेंटर आदि का निर्माण भी किया जाएगा। सबसे ज्यादा खास बात ये होगी कि बिल्डिंग की लिफ्टें केबल फ्री होंगी। इस खासियत के साथ वे आगे-पीछे और ऊपर-नीचे दोनों तरह से चल सकेंगी। इसके इतर बिजली पैदा करने वाले प्रोजेक्ट और खेती के प्रोजेक्ट भी इसमें शामिल होंगे।

बुर्ज खलीफा से दोगुनी ऊंची ईमारत होगी इस देश में,एक मील होगी हाईट

Courtesy by Mail Online

inextlive from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk