अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई इन चोरियों से लोगों में दहशत

नकदी व जेवरात ही नहीं मोबाइल तक समेट ले गए चोर

ALLAHABAD: शहर में चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक ही रात छह घरों के ताले तोड़ कर चोर नकदी समेत जेवरात समेट कर फरार हो गए। दूसरे दिन जानकारी होने पर भुक्तभोगियों ने तहरीर पुलिस को दी। लोगों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

वकील के घर में भी फेरा हाथ

मुट्ठीगंज निवासी अखिलेश सिंह राठौर पेशे से अधिवक्ता हैं। रविवार की रात वह घर में सो रहे थे। इसी बीच छत के रास्ते से घर में घुसे चोर आलमारी का ताला तोड़कर बीस हजार रुपये नकद व लाखों के जेवरात समेट चोरी फरार हो गए। इसी तरह शिवकुटी थाना क्षेत्र के रसूलाबाद मोहल्ले की रहने वाली शिल्पी श्रीवास्तव के मकान का ताला तोड़कर चोरों ने पन्द्रह हजार नकद व लाखों की ज्वैलरी समेट कर फरार हो गए। शिल्पी परिवार के साथ रिश्तेदार के यहां शादी में गई हुई थी। इतना ही नहीं जार्जटाउन थाने क्षेत्र के नेता चौराहा निवासी शिवम अग्रहरि के कमरे का ताला तोड़कर चोर मोबाइल, लैपटॉप, एटीएम कार्ड, पांच हजार रुपये व अन्य कीमती सामान उठा ले गए। इसी थाना क्षेत्र के तिकोनिया पार्क सब्जी मंडी के निकट मयंक शेखर त्रिपाठी के मकान का भी ताला तोड़कर चोरों ने नकदी समेत हजारों रुपए के सामान चोर चुरा ले गए। चोरी की इन घटनाओं में तहरीर के बाद रिपोर्ट दर्ज करके पुलिस जांच में जुट गई है।