एनआईए की बड़ी सफलता

नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी मुंबई के कल्याण से आईएसआईएस में शामिल होने गए चार लड़कों में से एक लड़के आरिफ मजीद को सफलतापूर्वक भारत ले आई है. इस लड़के को फिलहाल एनआईए की कस्टडी में रखा गया है. एनआईए की टीम इस लड़के को तुर्की के रास्ते भारत लेकर आई है. गौरतलब है कि इस लड़के ने स्वयं ही अपने परिवारवालों को फोन करके भारत वापस आने में मदद मांगी थी. इसके बाद परिवारवालों ने एनआईए से मदद की गुहार लगाई थी.

जांच एजेंसियां कर रही पूछताछ

इस लड़के को सुरक्षित रूप से भारत वापस लाने के बाद रॉ, आईबी और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने आरिफ से पूछताछ शुरू कर दी है. गौरतलब है कि इस लड़के को बैन आतंकी संगठन का सदस्य बनने के कारण अरेस्ट किया जा सकता है. उल्लेखनीय है कि मजीद को अपने किए पर कोई पछतावा नही है. सूत्रों के अनुसार यह लड़का इंटरनेट के जरिए जिहादी संगठनों के संपर्क में आया और आईएसआईएस का सदस्य बनने की इच्छा जताई. इसके बाद इस लड़के को एक कॉंटेक्ट नंबर प्रोवाइड कराया जिससे वह अन्य तीन युवकों के संपर्क में आया.

बगदाद में पिया धर्म का जहर

भारत से इराक पहुंचने के बाद इन लड़कों को 15 दिनों तक बगदाद में रखा गया. इस दौरान इन लड़कों को धर्म के लिए जिहाद करने के लिए मानसिक रूप से तैयार होने की ट्रेनिंग दी गई. गौरतलब है कि इस ट्रेनिंग के बाद इन लड़कों को युद्ध के मैदान पर उतार दिया गया. उल्लेखनीय है कि आरिफ मजीद के शरीर पर गोलियों और आसमानी हमलों के निशान हैं. कुछ दिनों पहले एनआईए को इन लड़कों के सीरिया में मारे जाने की खबर मिली थी. लेकिन यह खबर गलत निकली और एनआईए इस लड़के को सुरक्षित रूप से भारत ले आई.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk