स्नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक स्मार्टफोन निर्माता चाइनीज कंपनी OnePlus अब अपना नया स्मार्टफोन OnePlus X लॉन्च करने वाली है। कंपनी इस स्मार्टफोन में एक से बढ़कर एक जबर्दस्त फीचर्स देने वाली है। कहा जा रहा है कि यह कंपनी त्योहारी सीजन देखते हुए इसी महीने अक्टूबर में लॉन्चिंग की तैयारी कर रही है। हाल ही में अभी ऑनलाइन साइट पर इसकी कुछ पिक्चर्स भी लीक हुईं थी। जिससे इसके फीचर्स और कीमत काफी चर्चा में रहे। सूत्रों की मानें तो कपनी ने इस अपने OnePlus X स्मार्टफोन की कीमत करीब 16,500 रुपये रखी है। चीनी वेबसाइट Gizmochina के मुताबिक इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर लगा होगा। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में इस फोन में USB Type C कनेक्टर होगा जो हाल ही में नेक्सस और Mi 4C में दिया गया है।

डुअल कैमरा फीचर्स

इसमें 5 इंच की डिस्प्ले दी गई है। स्मार्टफोन OnePlus X एक मिड-रेंज स्मार्टफोन होगा जो देखने में काफी पतला भी है। इसके बैक साइड में फिंगरप्रिंट स्कैनर लगा दिया गया है। इसके अलावा इसमें डुअल कैमरा फीचर्स भी दिया गया है। बेबसाइट में यह भी जिक्र है कि इस स्मार्टफोन में दो रियर कैमरे होंगे, जो इस प्राइस टैग के साथ इस फोन को शानदार बनाएंगे। वहीं सूत्रों की मानें तो इसमें डुअल स्पीकर ग्रिल भी मौजूद होगा। सूत्रों के अनुसार यह नया हैंडसेट अपने पिछले OnePlus 2 स्मार्टफोन से काफी अलग होगा।

inextlive from Technology News Desk

Technology News inextlive from Technology News Desk