पश्चिमी खण्डपीठ-विरोध में हाईकोर्ट में कामकाज ठप कर वकीलों ने निकाला जुलूस निकाल

alllahabad@inext.co.in

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट की एक और बेंच बनाने तथा तीन मंडलों को लखनऊ बेंच में शामिल किये जाने के समर्थन में केन्द्रीय कानून मंत्री के बयान पर इलाहाबाद हाई कोर्ट के वकील शुक्रवार को स्ट्राइक पर रहे। वकीलों ने न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया। अदालतें बैठीं लेकिन वकीलों की गैर मौजूदगी के चलते वापस चेम्बरों में लौट गयी।

सुभाष चौराहे पर निकाला जुलूस

दोपहर में सैकड़ों वकीलों ने हाई कोर्ट से सुभाष चौराहे तक जुलूस निकाला। वकीलों ने हाईकोर्ट के विभाजन के हर प्रयास का विरोध किया है और तय किया है कि एक प्रतिनिधि मण्डल शीघ्र ही इस मुद्दे पर केन्द्रीय कानून मंत्री से मिलकर अपना पक्ष रखेगा। जुलूस का नेतृत्व अध्यक्ष आईके चतुर्वेदी व महासचिव एसी तिवारी ने किया। बार एसोसिएशन के पदाधिकारी व कार्यकारिणी के सदस्य व भारी संख्या में अधिवक्ता शामिल थे। एक प्रदेश एक हाईकोर्ट एवं बेंच नहीं के नारे लगाये। जुलूस में आरपी तिवारी, बार के पूर्व उपाध्यक्ष अतुल पांडेय, संतोष मिश्र, कामेश्वर चौबे, प्रशांत सिंह रिंकू, विवेक मिश्र, दिलीप पांडेय, अभिषेक सिंह, जेबी सिंह, डी। कुमार, राम कुमार, एके ओझा आदि भी शामिल रहे।