-अनुदेशकों के रिक्त पदों पर नई नियुक्ति जल्द

क्कन्ञ्जहृन्: बिहार विधान परिषद में गुरुवार को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से जुड़ी समस्याओं को लेकर सत्ता एवं विपक्ष के सदस्यों ने श्रम संसाधन विभाग के मंत्री को घेरा। रजनीश कुमार ने प्रदेश में आइटीआइ की शैक्षणिक एवं आधारभूत संरचना की बदहाली पर सवाल उठाया।

उन्होंने कहा कि अनुदेशकों की कमी के कारण पचीस नई आइटीआइ के छात्रों को बिना पढ़े एवं बिना प्रैक्टिकल के ही परीक्षा देनी पड़ी। विभागीय मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि आइटीआइ की शैक्षिक एवं आधारभूत संरचना को दुरुस्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं। ऑनलाइन परीक्षा के आयोजन पर विचार चल रहा है।

जल्द शुरू होगी नियुक्ति

मंत्री ने कहा कि अनुदेश के 1980 पद हैं, जिसमें 1655 कार्यरत हैं। अनुदेशक के 325 रिक्त पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि युवाओं के कौशल विकास के लिए प्रदेश में नए- नए आइटीआइ खोले जा रहे हैं। 36 के पास भवन हैं और 15 के भवन का निर्माण प्रक्रियाधीन है।