कैसे करेगा काम
भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में नई कंपनी मानी जाने वाली वन प्लस कंपनी ने Reflexion एप लॉन्च कर दिया है। कंपनी के मुताबिक, यह एक फोटोग्रॉफिक एप है। जिसकी मदद से आपकी फोटो एकदम नए अंदाज में दिखाई देगी। इस एप के लिए आप फ्रंट और रियर दोनों कैमरों का यूज कर सकते हैं। एक बार एप खोलते ही, यूजर्स को सबसे पहले इमेज सेलेक्ट करनी होगी। बताते चलें कि यह एप बेसिकली स्क्वॉयर डिस्प्ले डॉयगोनली में डिवाइडेड है। ऐसे में कोई भी इमेज क्िलक होते ही उसके अपोजिट साइड वाले ट्राइएंगल में भी यह दिखाई देगी।

अपनी फोटो का 'डुप्‍लीकेट' बना सकते हैं आप,इस reflexion एप से
5 इंच की है डिस्प्ले
आपको बताते चलें कि 3 दिन पहले ही OnePlus X स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया था। कंपनी ने अपने इस नये स्मार्टफोन OnePlus X में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है। इसमें आपको एंड्रायड का लेटेस्ट 5.1 लॉलीपॉप ओएस मिलेगा। वहीं इस हैंडसेट में आपको 5 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। अगर इस हैंडसेट के प्रोसेसर पर गौर करें तो इसमें आपको 2.3GHz का क्वॉड-कोर Snapdragon 801 प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही इसमें आपको 3जीबी रैम मिलेगी। अगर इसकी स्टोरेज क्षमता की बात करें तो इसमें 16जीबी की इंटरनल मेमारी मिलेगी। जबकि 128जीबी की माइक्रोएसडी कार्ड की सुविधा मिलेगी।

inextlive from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk