कुछ ऐसी है जानकारी
इस मदद के क्रम में भारत सरकार अब 10,000 टन प्याज का आयात करने का आदेश दे चुकी है। कुल मिलाकर अब इन देशों से भारत प्याज का आयात करवाएगा। इस पूरे मामले में जानकारी देते हुए एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि सवाल अगर सिर्फ प्याज की कीमतों का है, तो इसमें किसी को भी घबराने की कोई जरूरत नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि देश में प्याज का स्टॉक अभी फिलहाल पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता है।

कीमतों में लगातार हो रही है वृद्धि
वहीं दूसरी ओर इस बात की भी जानकारी मिली है कि महीने की शुरुआत के बाद से देश भर में प्याज की कीमतों का रुख तय करने वाले बाजार, नासिक के लासालगांव में प्याज की कीमत 15 रुपये प्रति किलोग्राम से 66 प्रतिशत ऊपर पहुंच गई है। इसके मद्देनजर ये कीमत अब बढकर 25 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। प्याज की कीमतों में ये वृद्धि तो लगातार जारी है ही।
 
फिलहाल नहीं हुई है आपूर्ति में कोई कमी
उधर, राष्ट्रीय राजधानी के थोक बिक्री बाजार में प्याज की कीमत बीते हफ्ते के 20 रुपये प्रति किलो से बढकर 30 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है। इस पूरे मामले पर आजादपुर मंडी प्याज व्यापारी संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र बुद्धिराजा कहते हैं कि लगभग बीते सप्ताह से प्याज की कीमतों में 10 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बढ़ोतरी हुई है। वो बात और है कि आपूर्ति में अभी किसी तरह की कोई कमी नहीं हुई है।

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk