- 55 से 60 रुपए केजी बेजा जा रहा है मंडी परिषद की दुकानों पर प्याज

LUCKNOW: राजधानी में सीतापुर, दुबग्गा और बंथर मंडी में जिला प्रशासन की देखरेख में रियायती प्याज की दुकानें लगाई गई। पहले दिन 55 रुपए के हिसाब से 350 केजी प्याज बिक गया। खरीदने वालों में सिर्फ फुटकर के व्यापारी ही नहीं बल्कि डायरेक्ट उपभोक्ता भी मौजूद थे। मंडी के लोगों ने बताया कि जिस प्याज की सेल यहां पर की गई वह नासिक और इंदौर से यहां लाया गया था। खुली मंडी में जहां खराब और छोटी प्याज का थोक भाव 3000 से 3500 और उत्तम क्वालिटी के प्याज का भाव 4500 से 5500 रुपए प्रति क्विंटल बिक रहा था वही जिला प्रशासन के कांउटर से इसकी बिक्री 55 से 60 रुपए प्रति केजी हुई। जबकि खुले मार्केट में प्याज 70 से 80 रुपए केजी बिका।