-काशी विद्यापीठ के संस्थागत व व्यक्तिगत स्टूडेंट्स को मिली फैसिलिटी

-बैक/अंक/श्रेणी से रिलेटेड इंप्रूवमेंट के लिए भी है आवेदन का मौका, जमा करने होंगे 500 रुपये बतौर फीस

VARANASI:

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के ग्रेजुएशन व पीजी एग्जाम फॉ‌र्म्स भी अब ऑनलाइन भरे जा सकते हैं। स्नातक फ‌र्स्ट, सेकेंड, थर्ड इयर व पीजी सेकेंड इयर के संस्थागत/व्यक्तिगत परीक्षा फॉर्म ख्ख् सितंबर से भरे जा सकते हैं। इसकी लास्ट डेट क्भ् अक्टूबर है। रजिस्ट्रार ओमप्रकाश ने बताया कि संस्थागत व व्यक्तिगत एग्जाम फॉर्म के साथ ही बैक/अंक/श्रेणी इंप्रूवमेंट के लिये भी स्टूडेंट्स ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि बैक/अंक/श्रेणी सुधार के लिए परीक्षार्थियों को भ्00 रुपये बतौर फीस जमा करना होगी। उन्होंने बताया कि दौ सौ रुपये लेट फीस के साथ ऑनलाइन एग्जाम फॉर्म ख्9 अक्टूबर तक भरे जा सकते हैं। वहीं आवेदन की हार्ड कापी यूनिवर्सिटी के विभागों/संकायों या कॉलेजेज में जमा करने की लास्ट डेट ख्7 अक्टूबर निर्धारित की गई है। जबकि कॉलेजेज आवेदन की हार्ड कापी एप्रूव्ड कर यूनिवर्सिटी के परीक्षा विभाग में ख्9 अक्टूबर तक जमा कर सकते हैं।