- सात सितंबर को होगा एग्जाम, एमएससी एवं इंटिग्रेटेड पीएचडी कोर्स में मिलेगा एडमिशन

PATNA: इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी ) एवं इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ साइंस (आईआईएससी) में एमएससी एवं इंटीग्रेटेड एमएससी-पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए शिड्यूल जारी कर दिया गया है। ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट (जेम) 2016 के आयोजन की जिम्मेवारी आईआईटी चेन्नई को मिली है। जेम एडमिशन टेस्ट सात फरवरी को देश के विभिन्न सेंटर्स पर आयोजित होगा।

आईआईटी-आईआईएसी में एडमिशन का मौका

जेम के माध्यम से आईआईएससी बेंगलुरु से इंटिग्रेटेड पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन होगा। आईआईटी से एमएससी, टू इयर प्रोग्राम, ज्वाइंट एमएससी-पीएचडी ड्यूअल प्रोग्राम एवं एमएससी-एमटेक डिग्री प्रोग्राम में भी एडमिशन मिलेगा। ये सभी प्रोग्राम एकेडमिक ईयर 2016-17 से शुरू होगा। ये कोर्स आईआईटी भुवनेश्वर, बंबई, दिल्ली, गांधी नगर, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंदौर, जोधपुर, खड़गपुर, मद्रास, पटना, रूड़की एवं रोपर कैंपस में एडमिशन मिलेगा।

Important dates

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने की डेट- 2 सितंबर 2015

लास्ट डेट फॉर पेमेंट ऑफ अप्लीकेशन फी थ्रू चालान- 10 अक्टूबर

ऑनलाइन अप्लीकेशन जमा करने एवं डॉक्यूमेंट जमा करने की लास्ट डेट-14 अक्टूबर

डाउनलोडिंग ऑफ एडमिट कार्ड-31 दिसंबर से

डेट ऑफ जेम 2016 एग्जाम -7 फरवरी 2016

रिजल्ट ऑफ जेम 2016- 23 मार्च 2016

जेम में एडमिशन के लिए अप्लीकेशन करने की डेट- 15-27 अप्रैल

फ‌र्स्ट एडमिशन लिस्ट- 3 जून 2016

सेकेंड एडमिशन लिस्ट- 20 जून 2016

थर्ड एवं फाइनल एडमिशन लिस्ट जारी होने की लास्ट डेट-4 जुलाई 2016

-विशेष परिस्थिति में एग्जामिनेशन सेंटर चेंज करने के लिए अप्लीकेंट 31 अक्टूबर तक अप्लीकेशन जमा कर सकते हैं। अप्लीकेशन फॉर्म के साथ चेयरमैन जेम 2016, आईआईटी मद्रास के फेवर में 500 रुपए की डीडी भेजनी होगी।

-जेम की वेबसाइट www.jam.iitm.ac.in/jam2016 पर विशेष जानकारी उपलब्ध है।