- राजधानी में वीआईपी नंबरों की ऑनलाइन नीलामी जल्द

- सॉफ्टवेयर तैयार करने वाली टीम जल्द आएगी राजधानी, शुरू होगा ट्रायल

- इस महीने अक्टूबर से लागू हो सकती है व्यवस्था

LUCKNOW(29 Sept):

अब तो वीआईपी नम्बर उसी को मिलेगा जो आरटीओ ऑफिस को इसके लिए मोटी रकम अदा कर सकेगा। वीआईपी नम्बर अब पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर फीस देकर नहीं मिलेंगे। इसके लिए आपकों को अब बोली लगानी होगी। ऐसे में जो ऊंची बोली लगाएगा, मनचाहा नम्बर वही पाएगा। वीआईपी नम्बरों के लिए ऑनलाइन नीलामी अब जल्द शुरू हो जाएगी। इसकी शुरुआत लखनऊ से होगी। इसके लिए सॉफ्टवेयर तैयार कर लिया गया है। अब तक सिर्फ दिल्ली और पंजाब में यह व्यवस्था थी लेकिन अब यह लखनऊ में भी शुरू होगी।

सॉफ्टवेयर तैयार करने वाली टीम जल्द ही यहां पर ट्रायल शुरू करेगी। इसके सफल होने पर शासन को इसकी सूचना दी जाएगी और उसके बाद नीलामी की प्रक्रिया शुरू होगी। उम्मीद जताई जा रही है कि अक्टूबर में इसकी शुरुआत हो सकती है। परिवहन आयुक्त कार्यालय पर तैनात आरटीओ आईटी हेड संजय नाथ झा ने बताया कि वीआईपी नम्बरों को चार श्रेणियों में रखा गया है। इनमें 15 हजार, 7500, 6000 और 3000 रुपए के नम्बर है। सभी श्रेणियों को मिलाकर 327 नम्बर वीआईपी कैटेगिरी में शामिल हैं। यही नम्बर उस सॉफ्टवेयर में भी शो करेंगे जो नीलामी के लिए तैयार किया गया है। इन नम्बरों की नीलामी में हिस्सा लेने वाले आवेदक को यूजर आईडी और पासवर्ड बनाना होगा, तभी वह बोली में हिस्सा ले सकेगा। हर नम्बर केलिए अगल-अलग रजिस्ट्रेशन होंगे। नम्बरों के बुक होने पर एक तिहाई धनराशि तुरंत जमा करनी होगी। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन नीलामी में हिस्सा लेने वाले विदेश में कहीं भी हो, वह ऑनलाइन नीलामी में हिस्सा ले सकेंगे।