- 24 घंटे बिजली की शिकायत होगी दर्ज, परेशान नहीं होंगे बिजली उपभोक्ता

- शिकायत दर्ज कराने के लिए नहीं काटने होगे बिजली विभाग के चक्कर

आई स्पेशल

Meerut । बिजली से संबंधित यदि कोई शिकायत है तो आप ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए आपको एक नंबर डॉयल करना होगा। इसके बाद आपको शिकायत नंबर और एक मैसेज मिलेगा। शिकायत दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर शिकायत का निस्तारण किया जाएगा। गौरतलब है कि बीती 24 अप्रैल से सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस योजना का शुभारंभ किया था।

- 1912 नंबर डायल करके दर्ज करा सकते हैं ऑनलाइन शिकायत

- 2.80 लाख उपभोक्ता हैं मेरठ शहर में

- 70 करोड़ रुपये जमा होते हैं हर महीने

- 32 बिजलीघर हैं मेरठ शहर में

- 1 काउंटर की हो चुकी है शुरूआत

- 24 घंटे के भीतर होगा शिकायत का निस्तारण

वर्जन

बीती 24 अप्रैल को सीएम ने योजना का शुभारंभ किया था। 1912 पर शिकायत करने पर 24 घंटे में शिकायत का निस्तारण होगा। इसके लिए अलग से एक काउंटर शुरू कर दिया गया है। कंज्यूमर किसी की प्रकार की शिकायत इस नंबर पर कर सकते हैं।

ब्रजमोहन शर्मा, एसई, शहर पीवीवीएनएल