- वीसी बोले, एकेडमिक काउंसिल या एक्जक्यूटिव काउंसिल में बहस का सवाल ही नहीं

ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो। आरएल हांगलू ने साफ कर दिया है कि प्रवेश परीक्षाएं ऑफलाइन नहीं होंगी। एकेडमिक काउंसिल या एक्जक्यूटिव काउंसिल में इसपर बहस होने का भी सवाल नहीं है। वीसी ने कहा कि काउंसिल में अच्छी योजनाएं अटका दी जाती हैं।

अटकाया जा रहा रोड़ा

प्रो.आरएल हांगलू ने शनिवार को एक पत्रकारवार्ता में कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि यूनिवर्सिटी में कोई अच्छा काम होने जा रहा है और उसमें रोड़ा अटकाया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि जरूरी नहीं कि प्रत्येक मसला काउंसिल में जाए।

बनेगा मॉक टेस्ट सेंटर

ऑनलाइन सिस्टम में ग्रामीण पृष्ठभूमि के छात्र-छात्राओं की समस्या का समाधान कैसे होगा के सवाल पर कह कि स्टूडेंट्स की सहूलियत के लिए मॉक टेस्ट करवाएंगे। इसके लिए प्रत्येक जगहों पर एक सेंटर खोला जाएगा। कहा कि पत्राचार पाठ्यक्रम एवं सतत शिक्षा संस्थान के कर्मचारी यूनिवर्सिटी के इम्पलाई नहीं है। उन्हें सैलरी देने का सवाल ही नहीं पैदा होता। एक प्रकरण का जिक्र करते हुए कहा कि प्रो। मेल्होत्रा ने विभाग के ही दिवंगत प्रो। आरआर तिवारी का सभी ड्यूज रोकवाकर रखने के लिए उनकी पत्नी को धमकाया।