Jamshedpur:  करीब 2 लाख रुपए के बैंकफ्रॉड मामले में जितेंद्र सिंह के बयान पर बिष्टुपुर थाने में मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस को दिए बयान में जितेंद्र सिंह ने बताया कि उसकी एमजीएम थाना अंतर्गत भिलाई पहाड़ी में लीडिंग इजीकॉन प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी है। एसबीआइ के डिमना चौक शाखा में उनका चालू खाता है। जितेंद्र के अनुसार 28 फरवरी की रात 9.20 बजे उसने बिष्टुपुर स्थित कमानी सेंटर स्थित श्रीलेदर्स से 999 रुपये में सैंडल खरीदी। उसी रात से उसके खाते से लगातार 40 हजार रुपये मिस रागिनी कुमारी के खाते में ट्रांसफर कर लिए गए। इसके बाद 20 हजार रुपये एटीएम से, व क्रमश: 40 हजार, 40 हजार, 20 हजार, 20 हजार नकद एवं 19000 रुपये मो। शमशेर कुरैसी के खाते में ट्रांसफर किए गए। पुलिस को दिए बयान में जितेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपितों ने 28 फरवरी से एक मार्च के बीच कुल एक लाख 99000 रुपये की निकासी कर ली। उन्होंने आशंका जाहिर किया है कि श्रीलेदर्स के कैश काउंटर पर बैठे व्यक्ति द्वारा उसके डेबिट कार्ड की क्लोनिंग कर खाते से 199000 रुपये जालसाजी कर निकाल लिए गए। पुलिस ने आइटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

 

सिदगोड़ा SBI से 1.20 लाख निकाले

सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बारीडीह निवासी बसंती सवैंया के बारीडीह एसबीआइ शाखा से एक लाख 20 हजार रुपये की निकासी कर ली गई। इस संबंध में बसंती सवैंया के बयान पर रागिनी कुमारी के खिलाफ अवैध तरीके से अपने खाते में जालसाजी कर पैसा जमा करने का मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस को दिए बयान में बसंती सवैया ने बताया कि एक मार्च 2018 को उसके मोबाइल पर पैसा निकालने का मैसेज आया। जबकि उसने न तो एटीएम से पैसा निकाले और न बैंक खाते से। मैसेज आने से वह परेशान हो गई। आनन-फानन में एसबीआइ बारीडीह ब्रांच गई तो पाया कि उसके खाते से एक लाख 20 हजार रुपये किसी रागिनी कुमारी नामक महिला के खाते में चले गए हैं। थाना में मामला दर्ज होते ही पुलिस जांच-पड़ताल में जुट इगई है। जानकारी हो कि जिस तरह बारीडीह एसबीआई से बसंती सवैया का पैसा रागिनी कुमारी के खाते में ट्रांसफर हो गया था ठीक उसी तरह बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के श्रीलेदर्स में चप्पल खरीदने गए जितेंद्र सिंह का एक लाख 99 हजार रुपये निकाल लिए गए। उसमें भी रागिनी कुमारी का नाम आया था। पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गयी है।