- तीन खातों से निकाले 1 लाख 55 हजार रुपए

- फोन कॉल कर मांगी महिला से एटीएम की जानकारी

DEHRADUN: रायवाला की एक महिला को साइबर ठगों ने डेढ़ लाख रुपए का चूना लगा दिया। ठगों ने महिला को कॉल करके बताया कि उसका एटीएम कार्ड बंद होने वाला है और उसे जारी रखने के लिए महिला से एटीएम कार्ड की पूरी डिटेल बताने को कहा। महिला ने डिटेल बता दी, जिसके बाद ठगों ने उसके व उसकी सास के खाते से क् लाख भ्भ् हजार रुपए निकाल लिए।

पुलिस जुटी पड़ताल में

रायवाला थाने में गौहरीमाफी निवासी सरिता डोभाल ने तहरीर दी कि क्ब् जुलाई को उसे बैंक के नाम से एक फोन कॉल आई थी, जिसमें एटीएम व बैंक खाते के बारे में जानकारी मांगी गई। इस दौरान उसने अपने एसबीआई व पीएनबी और अपनी सास के पीएनबी रायवाला ब्रांच के खाते और एटीएम के बारे में जानकारी दे दी। इसके बाद उसी दिन एसबीआई के खाते से 70 हजार रुपये निकल गए। इसके बाद क्भ् जुलाई को उसके पीएनबी के खाते से ख्भ् हजार रुपए उड़ा लिये गये। क्भ् जुलाई को ही महिला की सास के एकाउंट से ब्0 हजार व फिर क्7 जुलाई को ख्0 हजार रुपये निकाले गए। महिला ने बताया कि क्8 जुलाई को उसने अपने फोन पर मैसेज देखे तो उसे ठगी का अहसास हुआ। महिला की तहरीर पर पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।