- हेल्थ वेबसाइट के साथ हो गई दवाएं भी ऑनलाइन

- हॉस्पिटल्स में आया है तेजी से बदलाव

Meerut : बदलते जमाने का असर हेल्थ डिपार्टमेंट पर भी दिख रहा है। टेक्नोलॉजी ने डॉक्टर और मरीज की दूरियां कम कर दी हैं। प्राइवेट से लेकर गवर्नमेंट हॉस्पिटल तक में आधुनिक बदलाव के जमाने ने अब सबकुछ ऑनलाइन कर दिया है। तो वहीं सिटी के लोगों ने भी अपनी हेल्थ को लेकर इंटरनेट टेक्नोलॉजी का तेजी से यूज करना शुरू कर दिया है।

ऑनलाइन गवर्नमेंट हॉस्पिटल

सिटी के सीएमओ ऑफिस की स्पेशल ऑनलाइन बेवसाइट पर डॉक्टर से लेकर रजिस्टर्ड लैब व हॉस्पिटल सब कुछ दिखने लगा है। वहीं मेडिकल, जिला अस्पताल और महिला जिला अस्पताल की वेबसाइट भी अपडेट हो गई है। गवर्नमेंट हॉस्पिटल्स में सीसीटीवी कैमरों के भी इंतजाम कर दिए गए हैं। जिला अस्पताल में आने वाले एक दो महीने में तो आईसीयू वार्ड बनवाने की भी बात हो रही है।

ऑनलाइन हो गए डॉक्टर्स

अपने मरीजों की सहूलियत व उनको आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ सलाह देने के लिए डॉक्टर्स भी अब ऑनलाइन आ गए हैं। दूर दराज बैठे मरीजों को मोबाइल एप्स के जरिए भी डॉक्टर्स एडवाइस देने लगे हैं। मरीज भी वाट्स एप, वाइवर, लाइन जैसे एप्स के जरिए अपने डॉक्टर्स से चंद ही मिनटों में दूर बैठे उनकी एडवाइस ले लेते हैं।

स्पेशल सेवन वेबसाइट्स

वेब एमडी डॉट कॉम जैसे कुछ वेबसाइट पर कुछ डॉक्टर्स मौजूद होते हैं। मेडिसन पर जाकर दवाओं की जानकारी होती है, क्लीनिक एंड हॉस्पिटल सर्च, बॉडी एक्सरसाइज तक की भरपूर जानकारियां होती हैं। वहीं हर्ब व आयुर्वेदिक पर विभिन्न तरह के आयुर्वेदिक नुस्खे, आयुर्वेदिक वैद्य की एडवाइस, थेरेपी, डायट संबंधित जानकारियां होती हैं। इस तरह से हेल्थ संबंधित हर बड़ी व छोटी जानकारियां हेल्थ वेबसाइट मौजूद हैं। www.whymedicare.com www.shape.com

www.ayurved.com

www.webmd.com

www.thebesthealthand fitness.com

www.everydayhealthey.com

www.healthtime.com

हेल्थ के सेवन स्पेशल एप्स

हेल्थ के स्पेशल एप्स भी मोबाइल पर मौजूद हैं, जो हेल्थ संबंधित विभिन्न जानकारियों को जुटाने में मददगार साबित होने लगी हैं। माइ फिटनेस एप पर आप अपनी फिटनेस संबंधित पूरी जानकारियां ले सकते हैं। बेस्ट हेल्थ क्वेरीज एप पर हेल्थ संबंधित समस्याओं का समाधान, क्वेरीज फॉर वूमेन हेल्थ एप पर महिलाओं संबंधित, चाइल्ड हेल्थ एप पर बच्चों संबंधित जानकारियां, रीयल ब्लड प्रेशर पर ब्लड प्रेशर संबंधित जानकारियां उपलब्ध हैं।

वाट्स एप पर हैं डॉक्टर्स

वाट्स एप जैसे तमाम तरह के एप्स मोबाइल पर आ चुके हैं, जिनके जरिए हमें काफी सहूलियत मिली है। काफी बार ऐसा होता कि कोई मरीज वाट्स एप के जरिए ही एडवाइस ले लेते हैं।

-डॉ। केपी सेनी, हड्डी रोग विशेषज्ञ

मेरे वाट्स गु्रप पर तमाम ऐसे मरीज व डॉक्टर जुड़े हुए हैं, जिनसे जानकारियों का आदान प्रदान करना चलता रहता है। अब मोबाइल पर आए इन एप्स ने हमें बेहद सहूलियत दी हैं।

-डॉ। भावना गांधी, डायटिशियन

वाट्स का यूज तो करते हैं, यह काफी काम का एप्स है, इसके जरिए हम डॉक्टर्स लोग आपस में सलाह भी लेते हैं।

-डॉ। तनुराज सिरोही, फिजिशियन