- करीब सवा सौ आर्किटेक्ट व इंजीनियर्स की हो चुकी है लिस्टिंग

>DEHRADUN: तमाम प्राधिकरणों में मैप के ऑन लाइन अप्रूवल के लिए अब आर्किटैक के अलावा इंजीनियर्स को भी उडा(उत्तराखंड हाउसिंग एंड अरबन डेवलेपमेंट अथॉरिटी)की तरफ से इज ऑफ डूईंग बिजनेस के तहत एक्टप‌र्ट्स टिप्स देंगे। हालांकि कुछ प्राधिकरणों ने आर्किटैक को पहले ही आंशिक तौर पर ऑन लाइन मैपिंग की जानकारी मुहैया कराई है, लेकिन अब उडा बड़े स्तर पर रजिस्टर्ड एजेंसी व उडा के एक्सप‌र्ट्स के जरिए जानकारी देने की तैयारी कर रहा है। बताया गया है कि इसके लिए प्रदेशभर के करीब क्ख्भ् से अधिक आर्किटैक व इंजीनियर्स की लिस्टिंग भी कर ली गई है।

राज्यभर के आर्किटैक्ट शामिल होंगे

उडा अधिकारियों के अनुसार आर्किटैक बिल्डिंग बायलॉज के बारे में सारी जानकारी रखते हैं। लेकिन अब इज ऑफ डूईंग बिजनेस के तहत ऑन लाइन मैपिंग की प्रक्रिया अनिवार्य है। एकल आवास को छोड़कर इज ऑफ डूईंग बिजनेस के अनुसार अब ऑन लाइन मैपिंग होना अनिवार्य है। इसी के तहत उडा ने जल्द ही आर्किटैक व इंजीनियर्स को एक मंच पर लाकर ऑन लाइन मैपिंग गुर सीखाने की तैयारी की है। दून में आयेाजित होने वाले इस सेमिनार में उडा ने सवा सौ आर्किटैक व इंजीनियर्स को बुलाने की तैयारी कर दी है। हालांकि इसकी तारीख तय नहीं हुई है। उडा के प्रोजेक्ट मैनेजर केसी पांडे के अनुसार ट्रेनिंग सेमिनार में सरकार की तरफ से इम्पैनल्ड फर्म ईएंडवाई व उडा के एक्सप‌र्ट्स इस बावत जानकारी देंगे।