-40 जिला अस्पतालों की जांच रिपोर्ट ऑनलाइन करने की पहल की सराहना

-अब अन्य जिलों में भी विस्तार की तैयारी में यूपीएचएसएसडीपी

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश हेल्थ सिस्टम स्ट्रेंथेनिंग डेवलपमेंट प्रोजेक्ट (यूपीएचएसएसडीपी) की ओर से 40 जिला अस्पतालों में सभी जांच रिपोर्ट ऑनलाइन कराने की पहल को नेशनल लेवल पर सम्मान मिला है। 83 दिनों में इसके द्वारा 43 हजार मरीजों को लाभ मिला है। अब स्वास्थ्य विभाग इस योजना का विस्तार अन्य जिलों में भी करने की तैयारी में है।

दो दिसंबर से शुरू हुई थी सुविधा

प्रदेश सरकार ने हाल ही में यूपीएचएसएसडीपी के माध्यम से 40 जिला अस्पतालों में सभी उच्च स्तरीय जांच सुविधाएं मुहैया कराने की पहल करते हुए दो दिसंबर से इन अस्पतालों की सांच रिपोर्ट ऑनलाइन उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू की थी। यूपीएचएसएसडीपी के परियोजना निदेशक आलोक कुमार के मुताबिक इन सेवाओं के संचालन के लिए कलेक्शन केंद्रों को ऑनलाइन जोड़ने के साथ पेशेंट डायग्नोस्टिक इनफॉरमेशन सिस्टम भी बनाया गया था। जिसमें मरीजों के पंजीकरण से लेकर जांच रिपोर्ट तक सभी जानकारी उपलब्ध रहती है। दो दिसंबर से अब तक 83 दिनों में 43 हजार मरीज इस योजना का लाभ उठा चुके हैं। इनकी कुल एक लाख से अधिक उच्च स्तरीय जांचें पूरी कर उनकी रिपोर्ट मरीजों को उपलब्ध कराई जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि सरकारी क्षेत्र में ऑनलाइन रिपोर्ट उपलब्धता की इस योजना को हाल ही में राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली है। यूपीएचएसएसडीपी को इसके लिए एलीट्स डिजिटल इंडिया नेशनल एवार्ड मिला है। मंगलवार को मुख्य सचिव आलोक रंजन व प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) अरविंद कुमार के साथ यूपीएचएसएसडीपी की टीम ने इस पुरस्कार की खुशियां बांटीं। शासन स्तर पर जल्द ही प्रदेश के अन्य जिलों व बड़े अस्पतालों में भी इस योजना को लागू करने का प्रस्ताव किया गया है। इसके बाद लाभान्वितों की संख्या कई गुना बढ़ने की उम्मीद है। इन 40 अस्पतालों में से 5 अस्पतालों में लखनऊ के डॉ। राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज की ओर से कलेक्शन सेंटर स्थापित किए गए हैं जबकि शेष 35 को प्राइवेट संस्थाओं को दिया गया है।