18 सीएचसी और 45 पीएचसी में होगी हाईटेक व्यवस्था

आगरा। अब आगरा में सरकारी दवाओं की खरीद ऑनलाइन होगी। सभी सीएचसी और पीएचसी के अलावा जिला अस्पताल में ऑनलाइन के जरिए दवाएं खरीदी जाएंगी। शासन स्तर से लंबित ये प्रक्रिया अब प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अरविंद कुमार के निर्देशन में अमल में लाई जा रही है। इससे दवाओं की खरीद में होने वाली गड़बड़ी पर रोक लगेगी।

एसएन हॉस्पिटल रहेगा अछूता

जिले में 18 सीएचसी और 45 पीएचसी हैं। इनमें अभी मैनुअली डिमांड बनाकर दवाओं की परचेजिंग होती है। जिला और महिला अस्पताल में भी ये प्रक्रिया अपनाई जाती है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अक्टूबर से इन अस्पतालों के लिए दवाओं की ऑनलाइन परचेजिंग होगी। हालांकि इस व्यवस्था से एसएन हॉस्पिटल अछूता रहेगा।

रखे जाएंगे कम्प्यूटर ऑपरेटर

महिला हॉस्पिटल और सीएमओ ऑफिस में कम्प्यूटर ऑपरेटर रखे जाएंगे। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अरविन्द कुमार ने बताया इसकी कार्ययोजना तैयार की ली गई है। एक विशेष प्रकार के सॉफ्टवेयर के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा।