बोर्ड के प्रपोजल पर शासन ने लगाई मुहर, नहीं चलेगा कोई खेल, फेल होगा जुगाड़ तंत्र

ALLAHABAD: यूपी बोर्ड से हाईस्कूल या फिर इंटरमीडिएट विद्यालयों की मान्यता अब आनलॉइनल मिलेगी। स्कूल की मान्यता के लिए कॉलेज प्रबंधन को ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा। ये व्यवस्था नए शैक्षिक सत्र यानी जुलाई माह से शुरू हो जाएगी। नई व्यवस्था के अनुसार कॉलेज प्रबंधकों को खतौनी भी ऑनलाइन अपलोड करनी पड़ेगी और डीआईओएस निरीक्षण आख्या वेबसाइट पर अपलोड करेंगे।

रेवड़ी की तरह बंटती थी मान्यता

इसी क्रम में यूपी बोर्ड ने पारदर्शिता की ओर कदम बढ़ाते हुए पिछले माह ऑनलाइन मान्यता दिये जाने का प्रस्ताव शासन को भेजा था। असल में विद्यालयों को मान्यता देते समय भूमि की खतौनी समेत कई विवरणों में स्कूल संचालक अंतिम समय तक बदलाव करते थे। साथ ही जिन बिंदुओं पर आपत्ति की जाती थी, उसके निराकरण में भी खेल होते रहे हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक कालेज प्रबंधकों से प्रभावित होकर मान्यता बांटते रहे हैं। इस प्रकार की सभी गड़बडि़यों पर नई व्यवस्था लागू होने के साथ ही अंकुश लग जाएगा।

ऐसे ऑनलाइन की ओर बढ़ाया कदम

यूपी बोर्ड में कक्षा 9 व 11 का पंजीकरण है ऑनलाइन

हाईस्कूल व इंटर का परीक्षा फार्म ऑनलाइन भरने की प्रक्रिया है

पिछले साल ऑनलाइन प्रवेश पत्र भी सभी जिलों को दिये गये हैं

2018 में परीक्षा केंद्रों का निर्धारण भी ऑनलाइन ही किया जाना है

------

शासन ने बोर्ड के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। गजट भी करा दिया गया है। बोर्ड ने चारों क्षेत्रीय कार्यालयों के साथ मिलकर ऑनलाइन मान्यता का साफ्टवेयर तैयार किया है।

शैल यादव, बोर्ड सचिव