-मोबाइल शॉपिंग करने के बाद गिफ्ट का लालच देकर जमा कराए रुपए

BAREILLY: ईबे डॉट कॉम पर सस्ते दाम में मोबाइल खरीदने के चक्कर में एक शख्स फंस गया। उसने मोबाइल का ऑर्डर दे दिया, लेकिन उसके बाद उसे मोबाइल के साथ दूसरा मोबाइल गिफ्ट में देने की बात कही। जिसके बाद उससे 11 हजार रुपए और जमा करने के लिए कहा गया। कई दिनों बाद भी जब मोबाइल नहीं आया तो उसे शक हुआ। शख्स ने फ्राइडे को कोतवाली में एसएचओ से शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

फोन कर दिया ठगों ने ऑफर

चौपुला निवासी राजकुमार की फोटो स्टेट की शॉप है। राजकुमार ने बताया कि 5 फरवरी को मोबाइल पर ईबे डॉट कॉम कंपनी से ऑनलाइन खरीदारी का फोन आया। उन्हें बताया गया कि एमआई के मोबाइल पर ऑफर है। उन्होंने वेबसाइट पर जाकर 5999 रुपए का ट्रांजेक्शन कर दिया। दो दिन बाद मोबाइल तो नहीं आया लेकिन उनके पास फिर से फोन आया कि उन्हें मोबाइल के साथ में एप्पल का 70 हजार रुपए की कीमत का मोबाइल फ्री मिला है। उनसे कहा गया कि उन्हें दोनों प्रोडक्ट डिसपैच किए जा रहे हैं। इसके लिए उन्हें जीएसटी के साथ 11,999 रुपए और जमा करने होंगे। इस पर उन्हें शक हो गया। उसके बाद से उन्हें बार-बार फोन आ रहे हैं कि रकम जमा करें।