RANCHI: अगर आप भी रांची से बसों में सफर करते है तो जल्दी ही आप घर बैठे ही बस का आनलाइन टिकट बुक करा सकेंगे। इसका प्रस्ताव रांची नगर निगम में सोमवार को कांट्रैक्टर के साथ हुई बैठक में दिया गया है। अगर यह प्रस्ताव पास हो जाता है तो लोगों को टिकट कटाने के लिए बस टर्मिनल का चक्कर लगाने के झंझट से छुटकारा मिल जाएगा। इसके लिए टिकट सिस्टम को सेंट्रलाइज बनाया जाएगा। जिससे कि नगर निगम को भी इसकी जानकारी ऑनलाइन मिल सके। बताते चलें कि बिरसा मुंडा बस टर्मिनल से अलग-अलग दिशाओं के लिए फ्00 से अधिक बसें रोज खुलती हैं।

एडवांस देकर भी सीट बुक

आनलाइन टिकट बुक कराने के लिए लोग वेबसाइट पर ही एडवांस देकर अपनी सीट बुक करा सकेंगे। ऐसे में उन्हें आनलाइन थोड़े पैसे ही जमा करने होंगे। इसके बाद ट्रैवलिंग के दिन वह टर्मिनल में जाकर या फिर अपने बोर्डिग प्लेस में बाकी का पेमेंट कर सकेंगे। टिकट की बुकिंग के लिए टर्मिनल में ब्ख् टिकट काउंटर बनाए जाएंगे। जहां से बस का मैन्युअल टिकट भी लोगों को मिलेगा।

खत्म होगी टर्मिनल की दौड़

बस में सफर करने वालों को अभी टिकट कटाने के लिए टर्मिनल की दौड़ लगानी पड़ती है। उसमें भी कई लोगों को बस में सीट नहीं मिल पाती है। वहीं कई बसों का काउंटर कुछ देर में ही बंद कर दिया जाता है।