मगर, एक्सरे में सिर में धंसी बुलेट ने मामला पुलिस तक पहुंचा दिया। सभी की उंगली पत्नी और बेटे की तरफ उठने लगी। क्या घरवालों ने ही उसे मार दिया, पत्नी नस फटने का झूठ क्यों बोल रही है? या उसने खुद को ही गोली मार ली? पुलिस ने पत्नी और बेटे को हिरासत में ले लिया। मगर, इस मौत का राज खुला तो लोग सन्न रह गए। अपनी आंखों के सामने पति को तड़प-तड़प कर मरते देखने वाली पत्नी ने हर सवाल का जवाब दिया।

बेटी के साथ सो रहे थे

कल्याणपुर के कश्यप नगर में रहने वाले जगदीप को सैटरडे नाइट सोते वक्त घर में गोली मार दी गई थी। घटना के वक्त पत्नी राजेश्वरी, बेटे संदीप(14), कुलदीप (12) और इकलौती बेटी खुशी (5)थी। महिला थाने में बैठी राजेश्वरी ने बताया कि जगदीप बेटी के साथ सो रहा था। रात दस बजे करीब सामने रहने वाली शकुंतला का बेटा घर में घुस आया। उसने जगदीप को सोते में ही कनपटी से सटाकर गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर बेटी चीख पड़ी तो उसपर भी तमंचा तान दिया और मुंह बंद रखने की धमकी दी। इसके बाद घर से गड़ासा लेकर फिर आ गया। बोला, अगर किसी ने मुंह खोला तो पूरे परिवार को गड़ासे से काट डालेगा।

और क्या करती मैं

पति की खून से लतपथ लाश मेरे सामने पड़ी थी लेकिन बच्चों की हिफाजत के लिए मैं चुप खड़ी रही। घर से कुछ दूरी पर मां का जागरण चल रहा था, इसलिए किसी को न तो आवाज सुनाई पड़ी और न कुछ पता चला। शायद पति की कुछ सांसें बाकी हो, यह सोचकर पड़ोसियों को मदद के लिए बुलाया। बच्चों को कुछ न हो इसलिए झूठ बोला कि नस फट गई है। मगर, एक्सरे में गोली दिखाई देने से पुलिस ने हम पर ही शक किया।

 

लकड़ी के टुकड़े ने ली जान

राजेश्वरी ने पति को गोली मारने की जो वजह बताई उसने सभी को हैरान कर दिया। मौत की वजह थी लकड़ी का एक छोटा सा टुकड़ा। सर्दियों के दिनों में बेटा कुलदीप पड़ोस में खाली पड़े प्लॉट से एक छोटा सा लकड़ी का टुकड़ा उठा लाया था। बोला, मम्मी सर्दी लग रही है इसे जला दो। शकुंतला का बेटा तब से मेरे बउआ को चोर-चोर कहता था। आए दिन शकुंतला भी इस बात पर झगड़ा करती थी और बच्चों को भला-बुरा कहा करती थी।

मम्मी तुम डरो नहीं

महिला थाने में आसुंओं में डूबी राजेश्वरी को बेटा संदीप बार-बार हिम्मत बंधा रहा था। बोला, मम्मी तुम डरो नहीं, पापा तो चले गए, पुलिस अंकल उसे नहीं छोड़ेंगे। बउआ और छुटकी गांव में नानी के पास हैं। ये 20 रुपए तुम ले लो, भूख लगे तो कुछ मंगाकर खा लेना, मुझे पुलिस अंकल के साथ जाना है। इंस्पेक्टर कल्याणपुर हरि राम शर्मा के मुताबिक, राजेश्वरी देवी के बयान के बाद पड़ोसी हमलावर लडक़े के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.