आईक्यू पर निर्भर करते हैं दोस्त
यूके के साइकोलॉजिस्ट Satoshia Kanazawa और Norma Li ने हाल ही में एक स्टडी की। इनकी स्टडी के अनुसार जिन लोगों के कम दोस्त होते है वो इंटेलीजेंट और स्मार्ट लोगों की कैटेगरी में आते हैं। यही नहीं कम दोस्त रखने वाले और जो दोस्तों के साथ ज्यादा समय नहीं बिताते है, वो सभी लोग औरों की अपेक्षा में ज्यादा खुश रहते हैं। अगर आपके पास ज्यादा दोस्त नहीं है तो इस स्टडी के रिजल्ट को देखकर खुश हो जाइए क्योंकि आपसे ज्यादा खुश और इंटेलीजेंट इंसान और कोई नहीं है।
अच्‍छा! तो क्‍या स्‍टूपिड लोगों के ही होते हैं ढेर सारे फ्रेंड
चैलेंजों का सामना
इनकी स्टडी "savannah theory of happiness" का ये भी कहा है कि स्मार्ट लोग चैलेंज को बेहतर डंग से लेते है और उनका डट कर सामना करते है। इनके लिए रिश्ते-नाते ज्यादा मायने नहीं रखते है। स्मार्ट लोगों को जिस भी तरह का चैलेंज मिलता है उसको वो पॉजिटिव तरीके से लेते है और तब तक कोशिश करते रहते है जब तक वो मिले हुए चैलेंज को पूरा ना कर ले।

बहस का बना विषय
Satoshia Kanazawa और Norma Li  की स्टडी बहस का मुद्दा बन चुकी है। कुछ का कहना है कि ये लोगों की पर्सनालिटी में डिपेंड करता है ना कि इंटेलीजेंस पर कि उसके कितने दोस्त होंगे। उनका ये भी कहना है कि इंटेलीजेंट लोगों के कम दोस्त हो सकते हैं क्योंकि उनकी सोच और नजरिया बाकी लोगों के मुकाबले अलग हो सकता है। इसके अलावा यह भी कहा जा सकता है कि इंटेलीजेंट लोग अपना सारा फोक्स करीयर पर रखते है जिसकी वजह से उनके कम दोस्त हो सकते हैं।

Relationship News inextlive from Relationship Desk

 

Relationship News inextlive from relationship News Desk