-जीआरपी ने सेंट्रल पर पकड़ा राजधानी, शताब्दी में लूट करने वाले गैंग का सरगना

- सेंट्रल स्टेशन से लेकर दिल्ली तक दर्जनों मुकदमे हैं दर्ज, साथी भी गिरफ्तार

-तत्काल टिकट लेने वाले पैसेंजर्स को बनाते थे शिकार

KANPUR: जीआरपी ने सोमवार को राजधानी और शताब्दी एक्सप्रेस में पैसेंजर्स को लूटने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए दोनों बदमाशों के खिलाफ सेंट्रल स्टेशन से लेकर दिल्ली तक में दर्जनों मामले दर्ज होने का जीआरपी इंस्पेक्टर ने दावा किया है। दोनों बदमाश इन वीआईपी ट्रेनों में सफर करने वाले पैसेंजर्स को नशीला पदार्थ खिला कर लूट लेते थे। इनकी खास बात यह थी कि तत्काल टिकट लेने वाले पैसेंजर्स को ही ये अपना निशाना बनाते थे।

जहरीला पदार्थ खिलाकर

जीआरपी इंस्पेक्टर त्रिपुरारी पांडेय ने बताया कि रूरा में रहने वाला मन्नान और बाबूपुरवा निवासी शेरू राजधानी और शताब्दी ट्रेनों में पैसेंजर्स को जहरीला पदार्थ खिला कर लूट लेते थे। दोनों को सिटी साइड रिजर्वेशन सेंटर के बाहर से गिरफ्तार किया गया। उनके पास से क्भ्0 ग्राम नशीला पाउडर बरामद हुआ।

टिकट खरीदने के साथ ही रेकी करते थे

पूछताछ में यह भी पता चला कि ये बदमाश तत्काल और करंट में रिजर्वेशन कराने वाले पैसेंजर्स को अपना शिकार बनाते थे इसकी वह बकायदा रेकी भी करते थे। जीआरपी इंस्पेक्टर त्रिपुरारी पांडेय के मुताबिक इनके पकड़े जाने से एक दर्जन से ज्यादा घटनाओं का खुलासा हुआ है।