- एक जून से फिर शुरू होगा ऑपरेशन स्माईल

- डीजीपी ने सभी एसपी और एसएसपी को दिए निर्देश

DEHRADUN: दून पुलिस एक बार फिर से शहर में ऑपरेशन स्माईल चलाने जा रही है। इस ऑपरेशन में पुलिस लापता बच्चों को ढूंढने का प्रयास करेगी। डीआईजी ने इस ऑपरेशन को चलाने के निर्देश दिये हैं। यह ऑपरेशन क् जून से शुरू होगा, जो एक महीने तक जारी रहेगा। साथ ही डीआईजी ने सड़क हादसों पर नियंत्रण करने और हेल्प डेस्कों पर मिलने वाली शिकायतों को भी जल्द निपटाने के निर्देश दिये हैं।

चार टीमों का किया जाएगा गठन

डीजीपी एमए गणपति ने दून सहित पूरे प्रदेश में पुलिस को ऑपरेशन स्माईल चलाने के लिए निर्देश दिये हैं। इस ऑपरेशन के जरिये पुलिस लापता हुए बच्चों को उनके माता-पिता से मिलाने का प्रयास करेगी। इससे पहले भी पुलिस एक बार ऑपरेशन स्माईल चला चुकी है। दून में इस ऑपरेशन के लिए चार टीमें गठित की जाएंगी। एक टीम में क् एसआई, फ् कांस्टेबल और क् महिला कांस्टेबल शामिल होंगे।

डीजीपी ने वीडियो क्रॉफेंसिंग के जरिए दिए निर्देश

यह ऑपरेशन क् जून से फ्0 जून तक एक माह के लिए चलाया जायेगा। जिसमें पुलिस समाज कल्याण और बाल विकास विभाग की मदद भी लेगी। डीजीपी एमए गणपति ने प्रदेश के सभी एसएसपी और एसपी के साथ वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के जरिये बैठक की जिसमें उन्होंने यह निर्देश दिए। इसके अलावा डीजीपी ने प्रदेश में बढ़ रहे सड़क हादसों पर लगाम लगाने के निर्देश दिये। डीजीपी ने चारधाम यात्रा को लेकर बारिश के कारण मार्ग बंद होने पर यात्रियों की मदद और मार्ग जल्द खुलवाने के निर्देश भी दिये। साथ ही हेल्प डेस्क में आने वाली शिकायतों का भी जल्द निस्तारण करने को कहा।