स्क्रीन है क्यूएचडी

इस फोन में 5.5 इंच की क्यूएचडी स्क्रीन है. यह स्क्रीन 1440×2560p का रेजुलेशन देती है. इस स्मार्टफोन में

पिक्लस डेन्सिटी 538ppi है. 5.5 इंच के विडियो की इस स्क्रीन में विडियोज देखने का मजा दोगुना हो जाता है.

फोन चलेगा सुपर फास्ट

इस फोन में क्वाडकोर स्नेपड्रेगन 801 प्रोसेसर, एंड्रॉयड 4.3 जेली बीन, 3 जीबी रैम और 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी स्टोरेज दी है्. फोन 128 जीबी तक एक्सटरनल मेमोरी सर्पोट करता है.

फोन में है बेजोड़ कैमरा

इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है. फोन का कैमरा 4K विडियो और 720p रेजुलेशन की क्वालिटी में 120 फ्रेम पर सेकेंड की स्पीड से विडियोज शूट कर सकता है.

बैटरी चलेगी घंटो तक

इस फोन में 3000mAh की बैटरी है. कंपनी ने अभी तक बैटरी के टॉकटाइम और स्टेंडबाई टाइम के बारे में कोई खुलासा नही किया है.

Technology News inextlive from Technology News Desk