बिल्ड और डिजाइन
इस कैटेगरी में ओप्पो हमेशा नंबर वन साबित होता है. अगर आप एक बेहतर लुक और डिजाइन के स्मार्टफोन की तलाश में है तो Oppo R5 आपके लिये बेस्ट ऑप्शन है. इसका स्लिम साइज और स्टील फ्रेम काफी अट्रैक्टिव है. वहीं इसका एल्युमिनियम बैक भी काफी जबर्दस्त है, जोकि इसे एक प्रीमियम डिवाइस की कैटेगरी में रखता है. इसके अलावा बैक कवर फ्लैट होने के चलते इसका कैमरा टॉप पर रखा गया है. फोन की रियर साइड मैटेलिक बॉडी में ग्रे कलर की फिनिशिंग दी गई है. वहीं वॉल्यूम और पॉवर बटन फोन के राइड साइड में दिया गया है. इसके अलावा माइक्रो सिम कार्ड का स्लॉट लेफ्ट एज के नीचे साइड स्थित है. Oppo R5 में आपको सिंगल स्पीकर मिलेगा, जोकि फोन के फ्रंट साइड में टॉप पर है.

फीचर्स, और सॉफ्टवेयर
Oppo R5 की बाहरी बॉडी तो काफी आकर्षक है लेकिन इसके स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें तो उसमें कोई कमी नजर नहीं आती है. सबसे पहले इसकी शुरुआत प्रोसेसर से करते हैं. इसमें आपको 1.5GHz का octa-core processor मिलेगा. वहीं इसमें Adreno 405 GPU भी मिलेगा. इसके अलावा Oppo R5 में एंड्रायड 4.4.4 किटकैट ओएस मिलेगा. साथ ही इसमें कलर ओएस भी मिलेगा, जोकि सभी ओप्पो डिवाइस में उपलब्ध होता है. इसके अलावा इसमें कोई एप ड्रावर नहीं है हालांकि यूजर्स इसमें खुद का डिजाइन किया थीम लगा सकते हैं. अब अगर कैमरे की बात करें, तो इसमें 13एमपी का रियर कैमरा और 5एमपी का फ्रंट कैमरा लगा हुआ है. Oppo R5 में 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी मिलेगी. हालांकि इसमें एक्सटर्नल मेमोरी का कोई स्लॉट नहीं दिया गया है. वहीं इसका ऑडियो जैक भी काफी जबर्दस्त है.

डिस्प्ले, परफार्मेंस और कैमरा
परफार्मेंस के मामले में Oppo R5 काफी बेहतर साबित होता है. इस हैंडसेट की कॉल क्वॉलिटी काफी अच्छी है, वहीं ईयर फोन में भी म्यूजिक सुनने पर यूजर्स को गुड फील होगा. इसके अलावा इसमें कॉल ड्रॉप का कोई इश्यू नहीं है, वहीं लैंड लाइन नंबर पर बात करने पर आपको कोई इको इफेक्ट नहीं मिलेगा. वहीं इसके ओएस परफार्मेंस की बात करें, तो ColorOS 2.0 skin में कुछ हद तक कमी रह जाती है. इसमें आप अगर मल्टीपल एप एक्सेस कर रहे हैं तो इसको खुलने में थोड़ा टाइम लग सकता है. इसके अलावा नोटिफिकेशन खोलने के लिये यूजर्स को दो बार टैप करना होगा. फिलहाल ऐसे में यही उम्मीद की जा सकती है कि ओप्पो कंपनी ओएस अपडेशन में इन कमियों का खास ख्याल रखेगी. Oppo R5 में काफी समय तक गेम खेलने पर यह हीट हो जाता है. ऐसे में यूजर्स को सोच-समझकर गेम एप्स डाउनलोड करने चाहिये. ओप्पो का यह R5 स्मार्टफोन 5.2 इच की डिस्प्ले के साथ आया है जोकि काफी अच्छी है. इसका कलर बेहतरीन है वहीं टेक्स्ट काफी शॉर्प है. वहीं कम ब्राइटनेस में भी यह अच्छा परफॉर्म करता है. कैमरे की क्वॉलिटी भी अच्छी है, लेकिन कुछ जगहों पर यह थोड़ा निराश करता है.

बैटरी में रह गया पीछे
Oppo R5 स्मार्टफोन ज्यादातर मामलों में अच्छा ही है, लेकिन बैटरी में यह मात खा सकता है. कंपनी ने इसमें 2,000mAh Li-polymer बैटरी दी है. जोकि पर्याप्त नहीं है. अगर किसी फोन की डिस्प्ले 5 इंच से ज्यादा है, तो उसमें कम से कम  3,000mAh की बैटरी होना आवश्यक है. अब ऐसे में Oppo R5 का बैटरी बैक-अप यूजर्स को परेशान कर सकता है. फिलहाल ओवरऑल देखा जाये तो यह काफी बेहतरीन फोन है. लेकिन इसका प्राइस यूजर्स को चिंता में डाल सकता है. कंपनी ने Oppo R5 का प्राइस 29,990 रुपये रखा है, जबकि इससे कम कीमत में अच्छे स्मार्टफोन मार्केट में उपलबध हैं.

Courtesy : Tech2

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk