-डांसिंग का नया बैच 20 मई से होने वाला है शुरू

RANCHI: यदि आप झारखंड के ट्रेडिशनल डांस व सिंगिंग को सीखने के इच्छुक हैं, तो आपके लिए बेहतर मौका है। राज्य के नृत्य-संगीत से युवाओं को जोड़ने के लिए पर्यटन कला संस्कृति व युवा खेल मंत्रालय इसके ट्रेनिंग देने जा रहा है। इसमें राज्य भर के क्8 साल की उम्र वाले तमाम युवाओं को ट्रेनिंग मिलेगी, ताकि झारखंड की संस्कृति को सहेजा जा सके। विभाग के अनुसार, डांसिंग की ट्रेनिंग का नया बैच ख्0क्7-क्8 आगामी ख्0 मई से खेलगांव स्थित रामदयाल मुंडा स्टेडियम में शुरू होगा।

छह क्षेत्रों मे मिलेगी ट्रेनिंग

ट्रेनिंग के दौरान जनजातीय नृत्य, क्षेत्रीय लोक नृत्य, शास्त्रीय नृत्य, कंठ संगीत, वाद्य संगीत, तबला, बांसुरी, मांदर, चित्रकला में ट्रेनिंग दी जाएगी। इन छात्रों को ट्रेनिंग देने के लिए राज्य के एक्सप‌र्ट्स का सेलेक्शन किया जाएगा।

क्00 रुपए में रजिस्ट्रेशन

यहां होने वाली ट्रेनिंग में छात्रों को बहुत पैसा भी नहीं देना है। जेनरल क्लास के छात्रों के लिए क्00 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस तय है। इसके अलावा एससी, एसटी ओबीसी और बीपीएल बच्चों को भ्0 रुपए ही फीस देनी है।