-अर्मापुर के रिटायर्ड आर्डिनेंस अफसर हुए शिकार

-पुलिसिया जांच में बिहार से कॉल आने का पता चला

KANPUR : अर्मापुर में रिटायर्ड आर्डिनेंस अफसर साइबर क्राइम का शिकार हो गए। बैंक कर्मी बनकर किसी शातिर ने उनके मोबाइल पर कॉल कर एटीएम का पासवर्ड पता कर लिया। इसके बाद उसने एकाउन्ट से सात लाख रुपए पार कर दिए। उनकी तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अर्मापुर में रहने वाले शैलेंद्र सिंह चौहान रिटायर्ड आर्डिनेंस अफसर हैं। उनका अर्मापुर स्थित यूको बैंक में एकाउन्ट है। कुछ दिनों पहले उनके मोबाइल पर अंजान नम्बर से कॉल आई। जिसने खुद को बैंक कर्मी बताकर उनके एटीएम का पासवर्ड जान लिया। इसके बाद उन्होंने उनके एकाउन्ट से सात लाख रुपए पार कर दिए। मोबाइल पर रुपए निकलने का मैसेज आया तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। एसओ ने बताया कि 9570248102, 8877341170 और 7077341170 नम्बर से पीडि़त के मोबाइल पर कॉल आई है। शुरुआती जांच में पता चला कि ये नम्बर बिहार के हैं। पुलिस पड़ताल कर रही है। जल्द ही शातिरों को पकड़ लिया जाएगा।