तैयारी अंतिम चरण पर

कैबिनेट ने केजीएमयू में आर्गन ट्रांसप्लांट के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. मार्च से वहां आर्गन ट्रांसप्लांटेशन का काम शुरू हो सकता है. बता दें कि इसको लेकर केजीएमयू में तैयारियां भी अंतिम चरण पर हैं. बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि केजीएमयू के शताब्दी फेज-एक के तृतीय तल पर ऑर्गन ट्रांसप्लांट की स्थापना के लिए मार्च 2016 में 15.41 लाख रुपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई थी. लेकिन, यह धनराशि उसके लिए पर्याप्त नहीं है.

बजट को मिली मंजूरी

कैबिनेट ने इसकी पुनरीक्षित लागत 525.59 लाख रुपये को मंजूरी दे दी है. हालांकि राजकीय निर्माण निगम ने 701.20 लाख रुपये की पुनरीक्षित लागत का प्रस्ताव दिया था, लेकिन वित्त समिति ने यही धनराशि अनुमोदित की है. इससे ऑर्गन ट्रांसप्लांट यूनिट में प्राइवेट वार्ड, मेडिकल गैस पाइप लाइन, एयर कंडीशनिंग, फायर फाइटिंग, 125 केवी डीजी सेट आदि कार्य होंगे. परियोजना में प्रयुक्त उच्च विशिष्टियों मॉडुलर मिनरल फाल्स सीलिंग, एसीपी वाल पेनिंग, मॉडुलर ट्रांसप्लांट आईसीयू, एंटी स्टेटिक लोरिंग, जो लोक निर्माण की निर्धारित विशिष्टियों से उच्च हैं, इन्हें भी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है.

National News inextlive from India News Desk