अल्लापुर व्यापार मंडल व मेडिकल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में कवि सम्मेलन का आयोजन

ALLAHABAD: अल्लापुर व्यापार मंडल व मेडिकल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को अल्लापुर स्थित बैंक आफ बड़ौदा के बगल में अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक हर्षवर्धन बाजपेई व हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आईके चतुर्वेदी ने दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया। शुरुआत गाजीपुर से आई रश्मि शाक्य ने वाणी वंदना से की। इसके बाद रायबरेली से आए हास्य कवि नरकंकाल ने 'प्यार का बल्ब जलाए रहिए, बस फ्यूज होने से बचाए रहिए' पंक्तियां सुनाकर श्रोताओं को खूब हंसाया।

माया संग मुलायम देखो

व्यंग्य रचनाकार नजर इलाहाबादी ने 'पिछले रिश्ते कायम देखो, माया संग मुलायम देखो' पंक्तियों से श्रोताओं को गुदगुदाया। सलीम मौलवी ने 'यह अपने फन के माहिर हैं, वह अपने फन के गामा हैं। जुबां से किस घड़ी विस्फोट कर जाए ओसामा हैं' पंक्तियां सुनाई। शैलेन्द्र मधुर ने 'सच को कभी न सच कहे ऐसा यह दौर है, अब बाज रह रहा है कबूतर की खाल में' पंक्तियां सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। सम्मेलन में डॉ। सुनील कुमार तंग, राधेश्याम भारती, अमित जौनपुरी आदि ने पंक्तियां सुनाई। संस्था के अध्यक्ष सत्य प्रकाश मिश्र ने अतिथियों व कवियों का स्वागत किया। इस मौके पर डॉ। एलएस ओझा, मनोज कुमार शुक्ला, राकेश पाठक, जंग बहादुर पटेल, दिलीप पासी आदि मौजूद रहे।