- मीटिंग के दौरान महोत्सव के लेआउट की जिम्मेदारी बीडीए को सौंपी गई

- कल्चरल प्रोग्राम्स में बॉलीवुड के फेम सितारे भी पहुंचेंगे

BAREILLY:

क्ब् से ख्ख् मार्च तक आयोजित होने वाले बरेली महोत्सव की तैयारियों के संबंध में प्रबंधकारिणी समिति की सैटरडे को मीटिंग हुई। नौ दिनों तक सेलीब्रेट किए जाने वाले महोत्सव में देश के कोने-कोने से कला, हस्तशिल्प, संस्कृति और विविध व्यंजनों का मजमा लगेगा। देश के पुरस्कृत हस्तशिल्पियों के लिए शिल्प ग्राम लगाया जाएगा। इसके अलावा वाणिज्यिक स्टाल्स भी लगेगा। जहां शहरवासियों को ब्रांडेड कंपनियों के प्रोडक्ट्स से मिलेंगे। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी धूम रहेगी। महोत्सव के लेआउट को बनाने की जिम्मेदारी बीडीए को सौंपी गई है। वहीं, नगर निगम महोत्सव स्थल पर साफ सफाई का अरेंजमेंट करेगा। मीटिंग में डीएम, एडीएम समेत प्रशासन के तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रहेगी धूम

आयोजित होने वाले बरेली महोत्सव में पहले दिन शास्त्रीय गायन व नृत्य, दूसरे दिन बॉलीवुड सिंगर का जलवा, तीसरे दिन हंसी की फुहारों संग लाफ्टर शो के कलाकार, चौथे दिन फेमस गजल गायक, पांचवा दिन बॉलीवुड कलाकारों की डांस परफार्मेस, छठें दिन हास्य कवि सम्मेलन, सांतवें दिन मुशायरा, आठवां दिन लोकनृत्य की प्रस्तुति और नवें दिन बॉलीवुड स्टार नाइट का आयोजन किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन शाम म् बजे से रात क्0.फ्0 बजे किए जाने की संभावना है।