बैचलर ऑफ वेटेनरी साइंसेस एण्ड एनिमल हस्बेन्ड्री कोर्स के स्टूडेंट्स के लिए आयोजित हुआ ओरिएंटेशन प्रोग्राम

VARANASI

पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान संकाय, बीएचयू के पहले बैच के बैचलर ऑफ वेटेनरी साइंसेस एण्ड एनिमल हस्बेन्ड्री कोर्स का पहला ओरियन्टेशन प्रोग्राम का आयोजन शनिवार को हुआ। कृषि विज्ञान संस्थान के सम्मेलन कक्ष में हुए आयोजन में बतौर चीफ गेस्ट नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टीट्यूट के वीसी डॉ एके श्रीवास्तव शामिल हुए। उन्होंने श्वेत क्रांति व देश की अर्थव्यवस्था में पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि उचित पोषण से पशुओं के बच्चों में रोगों के प्रति प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है। उन्होंने देश के जीडीपी में पशु पालन का फ्0 परसेंट से ज्यादा योगदान पर भी प्रकाश डाला। यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ केपी उपाध्याय, एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डॉ आरपी सिंह, डॉ ए वैश्म्पायन, डीन ऑफ स्टूडेंट्स डॉ एमके सिंह ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे। उन्होंने स्टूडेंट्स को महामना के महान विचारों से अवगत कराया। चेयरमैन एण्टी रैगिंग स्क्वायड प्रो एसके त्रिगुण ने छात्र-छात्राओं को रैगिंग के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में बताया। पशु चिकित्सा पशु विज्ञान संकाय की प्रमुख प्रो रमादेवी निम्मन्नापल्ली ने पशु चिकित्सकों की पशुधन संवर्धन में महत्वपूर्ण भूमिका बताते हुए स्वागत सम्बोधन दिया। संचालन डॉ मीनाक्षी तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रो एमके माथुर ने दिया।