चिडि़याघर के जानवरों के सिर से संकट के बादल हैं कि छंटने का नाम नहीं ले रहे हैं। मार्च में चेन्नई से आए दूसरे शुतुरमुर्ग की भी हालत गंभीर हो गई है। एक शुतुरमुर्ग पहले ही दम तोड़ चुका है। उसे चिडि़याघर के अस्पताल में सघन चिकित्सकीय निगरानी में भर्ती कराया गया है।

ख्8 मार्च को चेन्नई से आया था

बताते चलें कि चिडि़याघर में ख्8 मार्च को पीजीआरआईएएस, पोस्ट ग्रेजुएट रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ एनीमल साइंसद्ध चेन्नई से लाया गया था। इसमें से मादा शुतुरमुर्ग की विगत क्ब् अगस्त को मौत हो चुकी है। मादा की मौत होने के बाद से नर शुतुरमुर्ग की भी तबियत खराब रहने लगी। प्राणि उद्यान प्रशासन के मुताबिक नर शुतुरमुर्ग गत कुछ दिनों से कम भोजन खा रहा है। उसके उपचार को चेन्नई से डाण् एस टी सेलवन और मथुरा वेटनरी कालेज से पक्षी रोग विशेषज्ञ डॉ। अमित को बुलाया गया है। चिडि़याघर निदेशक मुकेश कुमार ने बताया कि शुतुरमुर्ग को दो दिनों से आईवी फ्लूड व मुंह से तरल पदार्थ दिए जा रहे हैं।