मेट्रो का सफर

- मार्च, 2014 को नार्थ-साउथ कॉरिडोर की आधारशिला रखी।

- 27 सितंबर 2014 को सीएम द्वारा डिपो में सिविल कार्य का शुभारंभ

- 10 सितंबर 2014 को कानपुर रोड पर 32 बटालियन से मेट्रो डिपो के लिए 46 एकड़ जमीन दी गयी

- 16 फरवरी 2015 को मुख्य सचिव अलोक रंजन ने कास्टिंग यार्ड का उद्घाटन किया

-12 अप्रैल 2015 को मुख्यमंत्री द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर में प्रथम पाइल कैप की स्थापना

- 10 मई 2015 को प्रथम यू गर्डर एलएमआरसी के एमडी कुमार केशव ने रखा

- 4 नवंबर, 2016 को चेन्नई के गंगा सिटी से मेट्रो के चार कोच को सौंपा गया

मेट्रो का महाबजट

-नार्थ साउथ कॉरिडोर 23 किमी

-6880 करोड़ रुपये का बजट

-3502 करोड़ साउथ कॉरिडोर के लिए विदेशी लोन की नीड

- यूरोपियन इनवेस्टमेंट बैंक कर रही मेट्रो प्रोजेक्ट क ो लोन

- 2 हजार करोड़ प्राथमिक सेक्शन ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग तक के रूट का बजट

50:50 प्रतिशत की इंक्विटी राज्य और केन्द्र के साझा उपक्रम के तहत तय

एक नजर

दो कॉरिडोर हैं मेट्रो प्रोजक्ट के

नार्थ साउथ कॉरिडोर

22.878 किमी लंबा

एयर पोर्ट से मुंशीपुलिया ।

अंडरग्राउंड 3, एलिवेटेड 19 स्टेशन

निर्माण कार्य एलएंडटी

रूट व स्टेशन का डिजाइन फ्रांस की कंपनी सिस्ट्रा

मवैया के स्पेशन स्पैन का निर्माण पीएस सिंगला कंपनी

ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर

11.098 किमी

चारबाग से बसंतकुंज

अंडरग्राउंड 7 और एलिवेटेड 7 स्टेशन

प्रियारिटी सेक्शन

आठ स्टेशन ट्रांसपोर्ट नगर, कृष्णा नगर, सिंगार नगर, आलमबाग, आलमबाग बस स्टेशन, मवैया, दुर्गापुरी और चारबाग हैं, कुल 8.5 किमी के रूट का निर्माण कार्य पूरा

पावर गेम

मेट्रो को संचालित करने के लिए यूपीपीसीएल से एग्रीमेंट

132 केवी का सब स्टेशन सरोजनीनगर में

25 हजार वोल्ट की एनर्जी की नीड ट्रांसपोर्ट नगर डिपो

6 एमवीए की एनर्जी प्रियारिटी सेक्शन के ट्रायल को

do you know

कोच की जिम्मा फ्रेंच कंपनी और अलस्ट्रोम ट्रांसपोर्ट इंडिया लिमिटेड बैंगलोर को

4 नवंबर 2016 को चेन्नई से चार कोच लखनऊ डिपो में भेजे

20 ट्रेन एलएमआरसी को देना हैं, जिसमें 80 कोच होंगे

कंपनी को एलएमआरसी ने 1069.81 करोड़ रुपए का कांट्रैक्ट दिया है।

20 ट्रेन को 65 सप्ताह में देने का एग्रीमेंट

26 मार्च 2017 को कामर्शियल रन, जिसमें जनता करेगी सफर

बाक्स

1100 यात्री एक साथ एक मेट्रो में यात्रा कर सकें गे।

हर 2 मिनट में स्टेशन से मिलेगी मेट्रो

10 सेंके ड के लिए हर स्टेशन पर रुकेगी

40 मिनट में एयरपोर्ट से मुंशीपुलिया तक का सफर

मेट्रो का संचालन ड्राइवर लेस है।

ट्रायल के दौरान ऑन और आफ के लिए होगा ड्राइवर

मेट्रो के लिए कुल 97 ड्राइवर नियुक्त

21 महिला ड्राइवर

महिलाओं के लिए मेट्रो में सीट रिजर्व होगी