-पहली बार 11 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने छोड़ी परीक्षा, पांच पर एफआईआर

ALLAHABAD: यूपी बोर्ड परीक्षा में इस बार कई नए रिकार्ड बनते जा रहे है। छह फरवरी से परीक्षा की शुरुआत करके जहां बोर्ड ने नया कीर्तिमान स्थापित किया वहीं इस बार की बोर्ड परीक्षा में परीक्षा छोड़ने को लेकर परीक्षार्थियों ने भी इतिहास रच दिया। मंगलवार को इंटरमीडिएट की आयोजित परीक्षा के बाद परीक्षा छोड़ने वाले परीक्षार्थियों का आंकड़ा 11 लाख को भी पार गया है। पहली पाली की परीक्षा समाप्त होने के बाद ही परीक्षा छोड़ने वाले परीक्षार्थियों का आंकड़ा 11 लाख 3000 पहुंच गया।

नकल करते पकड़े गए 19 स्टूडेंट्स

21वें दिन भी प्रदेश भर में 19 परीक्षार्थी नकल करते रंगे हाथ पकड़े गए हैं। मंगलवार को मथुरा जिले में पांच परीक्षार्थियों पर एफआइआर दर्ज कराई गई है। बोर्ड परीक्षा में मंगलवार को इंटरमीडिएट में समाजशास्त्र प्रथम प्रश्नपत्र, भूगोल द्वितीय प्रश्नपत्र की पहली व दूसरी पाली में हुई। इसमें प्रदेश भर में इंटरमीडिएट में नौ बालक व 10 बालिका सहित कुल 19 परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गए हैं। जिसके बाद इंटरमीडिएट में नकल करते हुए पकड़े गए परीक्षार्थियों का आंकड़ा 444 बालक, 140 बालिकाओं सहित कुल 1096 पहुंच गया। मंगलवार को मथुरा जिले के पांच परीक्षार्थियों के विरुद्ध थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। अब तक कुल 119 पर एफआइआर दर्ज हो चुकी है। वहीं अगर परीक्षा से अनुपस्थित रहने वाले स्टूडेंट्स के कुल आंकड़े की बात करें तो वह संख्या अभी अधिक बढ़ने वाली है।