varanasi@inext.co.in

VARANASI: प्रदेश के पीडब्लूडी राज्य मंत्री सुरेन्द्र पटेल ने रविवार को मण्डुआडीह-महमूरगंज रेलवे ओवरब्रिज का शिलान्यास पासपोर्ट ऑफिस के सामने किया। उन्होंने कहा कि इस ओवरब्रिज के निर्माण में फ्भ् करोड़ ख्म् लाख ब्फ् हजार रुपये खर्च होंगे। इसके बनने के बाद हजारों लोगों को फायदा होगा जो रोजाना रेलवे फाटक पर घंटों में जाम में फंसते हैं। उन्होंने सेतु निगम के इंजीनियर से कहा कि दिन रात काम करके क्8 महीने में इसे तैयार किया जाए। ये फ्लाईओवर मण्डुआडीर चौराहे से तीस मीटर पहले गिरेगा। उन्होंने ये भी बताया कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री के बनारस आने पर कैंट स्टेशन के सामने दिल्ली के पालिका बाजार की तर्ज पर अंडरग्राउंड मार्केट, रेस्टोरेंट और लॉन बनाने की मांग की गयी है। शिलान्यास के मौके पर डीएम प्रांजल यादव, एडीएम सिटी विध्यवासिनी राय सहित सभी ऑफिसर्स मौजूद रहे।