- एग्जीबिशन रोड एरिया में सड़क पर बह रहा पानी

- फ्रेजर रोड सहित एग्जीबिशन रोड एरिया में नाला निर्माण में तेजी

PATNA: एग्जीबिशन रोड से लेकर स्टेशन रोड तक ओवर ब्रिज निर्माण के दौरान छह से अधिक जगहों पर मेनहोल, नाला और कैचपिट क्षतिग्रस्त हो गया है। इससे एग्जीबिशन रोड, बाटा शोरूम से लेकर आगे तक भारी जलजमाव है। नगर निगम से कंप्लेन करने पर एक्सपर्ट की टीम जब जांच के लिए पहुंची, तो नतीजा चौंकाने वाला निकाला। एक-दो जगह नहीं बल्कि छह जगहों पर ओवर ब्रिज निर्माण के दौरान सीवरेज और मेनहोल सर्विस क्षतिग्रस्त हो गया है। मरम्मती पर लाखों रुपए खर्च होंगे।

मार्केट व रेसिडेंशियल एरिया प्रभावित

वार्ड नंबर 28 में आने वाले इस एरिया में इन दिनों ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई है। मेन रोड चलने के लायक नहीं है। लिंक रोड पर जाम से परेशानी हो रही है। फिलहाल इंजीनियर की टीम ने ऐसे छह प्वाइंट की जांच कर निगम कमिश्नर को रिपोर्ट सौंपी है। निगम कमिश्नर शीर्षत कपिल अशोक ने सीनियर ऑफिसर और इंजीनियर की टीम भेजकर भी रिपोर्ट मंगवाया है। एक्सपर्ट की मानें तो मरम्मती में एक माह लग सकता है।

Highlights

कहां कितनी राशि होगी खर्च

-स्टेशन रोड में गणेश लक्ष्मी मशीन टूल्स एंड हार्डवेयर

- कुमार ट्रेडर्स से वैष्णो टूल्स एंड हार्डवेयर

- कैलाश होटल से जमाल रोड तक भूगर्भ नाला निर्माण

- 8,फ्ख्,फ्00.00 राशि होगी खर्च

भूगर्भ नाला निर्माण पर फ्म्, 7म्,700.00 होंगे खर्च

- एग्जीबिशन रोड के पश्चिम तरफ सहयोगी प्रेस लेन

- आशियाना चैम्बर्स से आशियाना बिजनेस सेंटर

- बुद्धा डेंटल हॉस्पीटल तक भूगर्भ नाला निर्माण

जलजमाव की प्रॉब्लम सॉल्व करने में ब्, म्9,000.00 होंगे खर्च

- एग्जीबिशन रोड में पूरब तरफ आशियाना गैलेक्सी से बाटा शो रुम तक भूगर्भ नाला निर्माण