ALLAHABAD: ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में हनुमानगंज के निकट पीएसी का ट्रक पलट गया। ट्रक में सवार पीएसी के सात जवान जख्मी हो गए। हालांकि हादसे में किसी भी जवान को गंभीर चोटें नहीं आईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। यहां मरहम-पट्टी के बाद सभी जवान अपनी बटालियन चले गए।

कतवारी गांव पास हुआ हादसा

नैनी स्थित 42 बटालियन के 11 जवान वाराणसी जा रहे थे। वहां से जवानों को ट्रक से कैंटीन का सामान लाना था। ट्रक को पीएसी का आरक्षी अरविंद यादव चला रहा था। जब पीएसी के जवानों का ट्रक इलाहाबाद- वाराणसी मार्ग होते हुए हनुमानगंज से आगे बढ़ा तभी सामने से आ रहे एक ट्रक को जवानों के ट्रक का चालक कतवारी गांव के सामने ओवरटेक करने लगा। इसी बीच सामने से ही एक दूसरा वाहन आ गया। इस वाहन को बचाने के फेर में जवानों के ट्रक चालक ने ट्रक को अचानक मोड़ दिया। ट्रक स्पीड में होने के कारण पलट गया। ट्रक में सवार कृणाल सिंह, जगत सिंह, अरविंद, सुरेन्द्र सिंह, नरेन्द्र सिंह , आशुतोष कुमार, सुरेन्द्र सिंह व धर्मेन्द्र कुमार जख्मी हो गए। खबर मिलते ही सरायइनायत पुलिस और पीएसी के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घायलों को अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया। पुलिस का कहना है कि इस हादसे में कोई भी जवान गंभीर रुप से घायल नहीं हुआ है।