- गिट्टी, मौरंग समेत अन्य बड़े वाहनों में ओवर लोडिंग करने वाले मालिकों पर कसा शिकंजा

- पकड़े गए वाहन मालिक के खिलाफ आरटीओ दर्ज कराएगा मुकदमा

KANPUR। ओवर लोडेड वाहनों पर शिकंजा कसने के लिए परिवहन मंत्री ने नई गाइड लाइंस जारी की हैं। इसके चलते अब आरटीओ की टीम ओवर लोडेड वाहनों को पकड़कर स्थानीय थाने में वाहन मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएगी। इस आदेश के बाद अवैध खनन करके ओवर लोडिंग करने वाले वाहनों के मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है। एआरटीओ प्रशासन प्रभात पांडेय ने बताया कि परिवहन मंत्री की नई गाइड लाइन के बाद ओवर लोडेड वाहनों के खिलाफ निरंतर अभियान चलाया जा रहा है।

15 दिन में 189 वाहनों के खिलाफ हुइर् कार्रवाई

एआरटीओ प्रशासन प्रभात पांडेय ने बताया कि माह अप्रैल के प्रथम दिन से दो सप्ताह के अंदर सिर्फ कानपुर नगर में कुल 189 ओवर लोडेड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। जिसमें 106 वाहनों का चालान व 89 वाहनों को सीज कर दिया गया था। चालान किए गए वाहनों से कुल 12 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया था। साथ ही ओवर लोडिंग वाहनों के खिलाफ निरंतर अभियान जारी है।