- नशे में था कांस्टेबल, मेडिकल कराने को लेकर भड़का

- पुलिस ने मामला किया दर्ज, कांस्टेबल को प्लाटून से हटाकर बटालियन भेजा

MANGLORE: पीएसी के कांस्टेबल ने अपने ही प्लाटून कमांडर को गोली मारने की धमकी दे दी। कमांडर ने कांस्टेबल को नशे की हालत में देख उसका मेडिकल कराने को कहा था। अन्य जवानों ने किसी तरह मामला शांत कराया। इस मामले में कमांडर ने कांस्टेबल पर मुकदमा दर्ज कराया है। कांस्टेबल को प्लाटून से हटाकर बटालियन भेजा गया है।

नशे में था जवान

मंगलौर क्षेत्र के लंढौरा पुलिस चौकी के पास 40 वीं वाहिनी पीएसी की एक प्लाटून तैनात है। संडे सुबह करीब दस बजे प्लाटून कमांडर प्रवीण कुमार जवानों की परेड करा रहे थे। उन्होंने सभी जवानों को लाइन में लगने को कहा। इसी दौरान उन्होंने देखा कि कांस्टेबल अख्तर अंसारी लड़खड़ा रहा है और वह अपने शस्त्र को सही से नहीं संभाल पा रहा है। इस पर प्लाटून कमांडर ने कांस्टेबल के नशे में होने की आशंका के चलते हवलदार चेतन बहुगुणा को उसका मेडिकल कराने को कहा। मेडिकल कराने की बात सुनकर कांस्टेबल भड़क गया और उसने प्लाटून कमांडर से अभद्रता करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दे दी। यह देख मौके पर मौजूद अन्य जवानों ने किसी तरह से मामला शांत कराया। प्लाटून कमांडर ने उसका अस्पताल में मेडिकल कराया। इसके बाद मंगलौर पुलिस को तहरीर दी गई। इंस्पेक्टर गिरीश चंद शर्मा ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में कांस्टेबल अख्तर अंसारी पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि अख्तर अंसारी को वहां से हटाकर बटालियन में भेजा गया है। इसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भी भेजी जा रही है।