वाई-फाई सर्विस से लैस

देश में इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से सांसद आदर्श ग्राम योजना शुरू की गई है। केंद्र सरकार की इस योजना के पीछे का मुख्य लक्ष्य गांवों को आज आधुनिक टेक्नोलॉजी से जोड़ना है। इसके साथ ही उनका सर्वांगीण विकास करना है। ऐसे में इस योजना के तहत देश के केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र के गांव पंचगांव को गोद लिया है। उन्होंने इस गांव को गोद लेकर यहां पर विकास की हर वो लहर दौड़ाने की कोशिश में है जो कि कभी गांवो के लिए एक सपना थी। महाराष्ट्र के नागपुर का पंचगांव आज पूरी तरह से वाई-फाई सर्विस से लैस हो गया है। कल यहां पर यह योजना शुरू की गई है। जिससे अब ये गांव देश का पहला गांव बना गया है जहां पर वाई-फाई की सुविधा मिल रही है।

विकास की योजनाओं पर बल

इस दौरान नितिन गडकरी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी। उन्होंने उनके डिजिटल इंडिया वाले सपने की काफी प्रशंसा की है। इसके साथ ही उनका कहना था कि वह आगे भी विकास की योजनाओं पर विशेष बल देंगे। इस दौरान नितिन गडकरी ने इस योजना के लिए अपने सहयोगी केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को भी धन्यवाद दिया। वहीं अब इस गांव में वाई-फाई सेवा शुरू हो जाने से यहां के निवासी काफी खुश हैं। उनका कहना है कि यह सब तो बस उनके लिए एक सपना था, लेकिन आज गांव को टेक्नोलॉजी और विकास योजनाओं से जुडते देखकर काफी खुश हो रही है।

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk