-सिटी में सखी पैड बैंक की हुई शुरुआत

हुकुलगंज स्थित 'पहल संस्था' की ओर से गुरुवार को सखी पैड बैंक की शुरुआत की गई। मौके पर संस्था में उपस्थित 150 लड़कियों को नि:शुल्क सेनेटरी पैड दिया गया। कुछ ही दिनों में इसे अन्य एरिया में भी बांटा जाएगा। जिससे महिलाओं व युवतियों में पैड के इस्तेमाल को लेकर जागरुकता लाया जा सके। मौके पर संस्था की फाउण्डर मेंबर सुनिता भार्गव व संजय भार्गव ने संयुक्त रूप से बताया कि बैंक की स्थापना उदेश्य फ्री सेनेटरी पैड वितरण योजना है। इसमे लगभग 30 औरतों का एक समूह बनाया है जो मिलजुल कर इस काम को करेंगी।

हमेशा उपलब्ध रहेगा पैड

पैड बैंक में पैड हमेशा उपलब्ध रहेगा जो आने वाले हर जरुरतमंद लेडीज को नि:शुल्क दिया जायेगा। इसके साथ ही इसे समय-समय पर मलिन बस्तियों में भी वितरित किया जायेगा। वहीं मुख्य अतिथि डॉ शिप्रा धर ने युवतियों को पैड के उपयोग से लाभ एवं कपड़े के इस्तेमाल से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता पैड बैंक की अध्यक्ष संध्या सिंह ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ रचना अग्रवाल के अलावा, प्रतिभा सिंह, रती भार्गव, बिनिता श्रीवास्तव, चारु जैन, रितिका जैन, रुबी जैन, अनिता जायसवाल, हेमा नरवानी, दिप्ती, रीना सिंहल, रजनी गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहीं।