आधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं

लंबे समय से विवादों में घिरी फिल्म 'पद्मावत' की रिलीज को लेकर अभी भी कन्फ्यूजन है। कुछ ख़बरों की मानें तो यह फिल्म 26 जनवरी के बजाय एक दिन पहले यानी 25 जनवरी को रिलीज की जायेगी। हालांकी, इस फिल्म के रिलीजिंग डेट का आधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं किया गया है।

वसुंधरा राजे का ऐलान

इस फिल्म को लेकर विवाद अब भी जारी है। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ऐलान किया है कि राजस्थान में पद्मावती फिल्म प्रदर्शित नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा है कि प्रदेश की जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए यह फैसला लिया गया है और रानी पद्मिनी का बलिदान प्रदेश के मान-सम्मान और गौरव से जुड़ा हुआ है, इसलिए रानी पद्मिनी हमारे लिए सिर्फ इतिहास का एक अध्याय भर नहीं बल्कि हमारा स्वाभिमान हैं। उनकी मर्यादा को हम ठेस नहीं पहुंचने देंगे।

रिलीज को लेकर करणी सेना का बयान

फिल्म के रिलीज को लेकर करणी सेना ने कहा है कि फिल्म को रिलीज नहीं होने दिया जाएगा। इसको लेकर राजपूत नेता सुखदेव सिंह गोगामेडी ने कहा है कि 'अगर केवल नाम बदलने से बदलाव आ जाता है तो पेट्रोल का नाम बदलकर गंगाजल रख देंगे। इसी गंगाजल को सिनेमाघरों पर छिड़काव कर आग लगा देंगे। हर वो सिनेमाहॉल जलेगा जहां रिलीज होगी पद्मावती।'

अक्षय की फिल्म भी साथ में रिलीज

इस फिल्म की रिलीजिंग डेट 25 जनवरी रखी गई है। बता दें कि इसी दिन अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' भी रिलीज होने वाली है। ऐसे में फिल्म 'पद्मावत' अक्षय की फिल्म 'पैडमैन' को कड़ी टक्कर दे सकती है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk